चेहरे पर कॉफी लगाना आजकल एक ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे स्क्रब या फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं
By: Manohar pal
Oct 27, 20255:55 PM
चेहरे पर कॉफी लगाना आजकल एक ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे स्क्रब या फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। माना जाता है कि कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करती है, ग्लो देती है और डार्क सर्कल्स को कम करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी का गलत इस्तेमाल आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है?
इसलिए कॉफी लगाने से पहले इसके दुष्प्रभावों को जानना बहुत जरूरी है, ताकि आपकी स्किन हेल्दी और सुरक्षित बनी रहे। तो अगर आप भी चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो ये लेख आपके काम का है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कॉफी के कुछ नुकसानों के बारे में, जो आपके चेहरे पर प्रभाव डाल सकते हैं।
त्वचा में रूखापन
कॉफी में मौजूद कैफीन स्किन की नमी को सोख लेता है। ऐसे में अगर आप बार-बार कॉफी फेस पैक या स्क्रब लगाते हैं तो त्वचा अपनी नेचुरल मॉइस्चर खो देती है और खिंचाव महसूस होने लगता है। खासकर ठंड के मौसम में इसका असर ज्यादा दिखाई देता है।
एलर्जी और जलन
संवेदनशील त्वचा वालों के लिए कॉफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसमें मौजूद एसिडिक तत्वों से खुजली, जलन या लाल दाने जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो रही है, तभी कॉफी को चेहरे पर लगाएं।
पिगमेंटेशन बढ़ना
कॉफी स्क्रब करते समय अगर आप ज्यादा रगड़ते हैं तो त्वचा पर काले धब्बे और पिगमेंटेशन बढ़ सकता है। इससे स्किन टोन असमान हो जाता है। इसलिए जितना हो सके कॉफी के इस्तेमाल से बचें।
मुंहासे और एक्ने
कॉफी पाउडर के कण कभी-कभी स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे ऑयल और डस्ट जमा हो जाती है और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप इन दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो कॉफी के इस्तेमाल से दूर रहें।
कठोर स्क्रबिंग से नुकसान
कॉफी का टेक्सचर थोड़ा हार्ड होता है। अगर इसे जोर से रगड़ा जाए तो स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंच सकता है जिससे जलन या छोटे कट्स हो सकते हैं। इसलिए कॉफी के स्क्रब का इस्तेमाल सोच-समझ के करें।
डॉक्टर की सलाह जरूरी
किसी भी नए कॉफी पैक या DIY स्क्रब को लगाने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना बेहतर होता है। हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए प्रोडक्ट का असर भी अलग-अलग हो सकता है।