घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.59 अंक उछलकर 81,543.91 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 124.2 अंक बढ़कर 24,992.80 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 88.13 पर खुला।
By: Arvind Mishra
Sep 10, 20251 hour ago
मुंबई। स्टार समाचार वेब
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.59 अंक उछलकर 81,543.91 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 124.2 अंक बढ़कर 24,992.80 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 88.13 पर खुला। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के साथ व्यापारिक बातचीत जारी रहने के बयान के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआत में ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 300 अंक ऊपर चढ़ गया। वहीं निफ्टी 24,900 के ऊपर जाकर कारोबार कर रहा है। अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। दूसरी ओर भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 रुपए के तेजी के साथ 88.13 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर्स चढ़े हैं। महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट है। एनएसई का आईटी इंडेक्स 2.01 प्रतिशत चढ़ा है। इसके अलावा बैंकिंग, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी 1 फीसदी तक की तेजी है।
वैश्विक बाजारों से घरेलू स्तर पर भी मजबूत समर्थन देखने को मिल रहा है। बुधवार को जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊपर उछला। हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.3 प्रतिशत और चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा, अमेरिका के बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। एसएंडपी 0.27 प्रतिशत और नैस्डेक 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बीती रात बंद हुए।
जीएसटी रिफॉर्म और भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक वार्ता के बीच भारतीय बाजार में लगातार पांचवें दिन मजबूती देखने को मिल रही है। आईटी स्टॉक्स के शानदार प्रदर्शन के साथ ही सभी प्रमुख 16 सेक्टर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। साथ ही, स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।