मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की।
By: Ajay Tiwari
Dec 09, 20255:47 PM
हाइलाइट्स
राजनगर. स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की। सरकार ने सिंगल क्लिक से 1.26 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी बहनों के खातों में कुल 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। प्रत्येक बहन के खाते में 1500 रुपये की राशि भेजी गई। राजनगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि “लाड़ली बहनाओं की जय। आपका आशीर्वाद हमारी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की इस धरती से लगातार तीन दिन बिताकर जाने का मन नहीं होता, यह भूमि महाराजा छत्रसाल की परंपरा और पराक्रम की प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कांग्रेसी कहते थे कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ चुनाव तक चलेगी और सरकार पैसे नहीं देगी, लेकिन कांग्रेसी सुन लें यह हमारी सरकार है, बहनों के खातों में हर माह पैसा पहुंचेगा और लगातार पहुंचेगा। CM ने दावा किया कि अब तक बहनों के खातों में करीब 46 हजार करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मानसिकता महिलाओं के प्रति नकारात्मक रही है। सीएम ने कहा कि वे कहते थे कि बहनें पैसे से शराब पीएंगी। यह कांग्रेसी लोगों की सोच है। हमारी बहनें परिवार औ
सरदार पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं का अनावरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बुंदेलखंड में मां भारती के सपूत सरदार वल्लभाई पटेल जी और महाराजा छत्रसाल जी की नवनिर्मित प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों का जीवन हमें राष्ट्र की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। 510 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजनगर से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि कुल 510 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी है। इसमें 270 करोड़ रुपये की लागत से 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 240 करोड़ रुपये के 20 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें इनमें चार सांदीपनि विद्यालय, पांच अस्पताल, पांच सामुदायिक भवन और एक उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
पांच सिहारा होटल बनाया जाएगा
सीएम ने बताया कि आने वाले समय में खजुराहो में कन्वेंशन हॉल के साथ 5 सितारा होटल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक विकास का नया आधार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार बन चुकी है। “हमारी बहनों का भरोसा हमारी सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है। यह योजना सामाजिक सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण का मिशन है।
सरकार विकास और जनसेवा के संकल्प को पूरा कर रही
कार्यक्रम में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुंदेलखंड के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने कहा था कि बहनों को एक हजार देंगे और तीन हजार तक ले जाएंगे। आज 1500 रुपये की दूसरी किश्त जारी हुई है। यह सरकार विकास और जनसेवा के संकल्प को पूरा कर रही है।