×

लाड़ली बहनों की जय... 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली के खातों में 1857 करोड़ ट्रांसफर 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की।  

By: Ajay Tiwari

Dec 09, 20255:47 PM

view4

view0

लाड़ली बहनों की जय... 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली के खातों में 1857 करोड़ ट्रांसफर 

हाइलाइट्स

  • बहनों का आशीर्वाद सरकार की ताकत : सीएम
  • बुंदेलखंड की धरती से जाने का मन नहीं
  • अब तक बहनों के खातों में 46 हजार करोड़ भेजे

राजनगर. स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की। सरकार ने सिंगल क्लिक से 1.26 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी बहनों के खातों में कुल 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। प्रत्येक बहन के खाते में 1500 रुपये की राशि भेजी गई। राजनगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि “लाड़ली बहनाओं की जय। आपका आशीर्वाद हमारी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है।  सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की इस धरती से लगातार तीन दिन बिताकर जाने का मन नहीं होता, यह भूमि महाराजा छत्रसाल की परंपरा और पराक्रम की प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कांग्रेसी कहते थे कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ चुनाव तक चलेगी और सरकार पैसे नहीं देगी, लेकिन कांग्रेसी सुन लें यह हमारी सरकार है, बहनों के खातों में हर माह पैसा पहुंचेगा और लगातार पहुंचेगा।  CM ने दावा किया कि अब तक बहनों के खातों में करीब 46 हजार करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मानसिकता महिलाओं के प्रति नकारात्मक रही है। सीएम ने कहा कि  वे कहते थे कि बहनें पैसे से शराब पीएंगी। यह कांग्रेसी लोगों की सोच है। हमारी बहनें परिवार औ

सरदार पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं का अनावरण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बुंदेलखंड में मां भारती के सपूत सरदार वल्लभाई पटेल जी और महाराजा छत्रसाल जी की नवनिर्मित प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों का जीवन हमें राष्ट्र की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। 510 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजनगर से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि  कुल 510 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी है। इसमें  270 करोड़ रुपये की लागत से 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 240 करोड़ रुपये के 20 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें इनमें चार सांदीपनि विद्यालय, पांच अस्पताल, पांच सामुदायिक भवन और एक उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

पांच सिहारा होटल बनाया जाएगा 

सीएम ने बताया कि आने वाले समय में  खजुराहो में कन्वेंशन हॉल के साथ 5 सितारा होटल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक विकास का नया आधार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार बन चुकी है। “हमारी बहनों का भरोसा हमारी सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है। यह योजना सामाजिक सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण का मिशन है। 

सरकार विकास और जनसेवा के संकल्प को पूरा कर रही

कार्यक्रम में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुंदेलखंड के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने कहा था कि बहनों को एक हजार देंगे और तीन हजार तक ले जाएंगे। आज 1500 रुपये की दूसरी किश्त जारी हुई है। यह सरकार विकास और जनसेवा के संकल्प को पूरा कर रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और DGCA के नए नियमों से उत्पन्न संकट का असर अब रीवा एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नई हवाई सेवा के लिए स्टेशन सेटअप होना था, लेकिन अभी तक इंडिगो का स्टाफ रीवा नहीं पहुंच पाया है, केवल सामान भेजा गया है। हालांकि निर्धारित तारीख पर हवाई सेवा शुरू करने में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इंडिगो अव्यवस्था के कारण रीवा–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से मौजूदा उड़ानों को अप्रत्याशित फायदा मिला है।

Loading...

Dec 10, 20259:39 PM

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

सीधी जिले की मझौली स्वास्थ्य टीम की पांच नर्सें उस समय देवदूत बनकर सामने आईं जब जंगल के बीच चलती बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जोखिम भरी स्थिति को समझते हुए स्टाफ नर्स अंजली गुप्ता और नेहा साकेत ने बिना समय गंवाए बस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। सीमित संसाधनों के बीच लिया गया उनका त्वरित निर्णय और साहसिक कदम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मां और नवजात की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है।

Loading...

Dec 10, 20258:57 PM

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मरने वालों के परिवारों और स्थानीय लोगों ने खजुराहो–बमीठा मार्ग पर 6 घंटे जाम लगाकर जमकर विरोध किया, जिससे मुख्यमंत्री का रूट बदलना पड़ा। घटना के दौरान न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री-विधायक मौके पर पहुंचे, जिससे लोगों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कुल 12 कर्मचारी बीमार हुए थे, जिनमें से तीन की मौत ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई।

Loading...

Dec 10, 20258:47 PM

सतना के 317 स्कूल शिक्षक संकट से जूझ रहे: 40 विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन, सैकड़ों में एकल शिक्षक—कक्षाएं खाली, कुर्सियां सूनी और बच्चों का भविष्य अधर में

सतना के 317 स्कूल शिक्षक संकट से जूझ रहे: 40 विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन, सैकड़ों में एकल शिक्षक—कक्षाएं खाली, कुर्सियां सूनी और बच्चों का भविष्य अधर में

सतना जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गंभीर शिक्षक संकट से गुजर रही है। जिला शिक्षा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार 317 सरकारी स्कूल या तो पूरी तरह शिक्षक विहीन हैं या केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। 40 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि 277 स्कूल केवल एक शिक्षक पर निर्भर हैं। मझगवां, नागौद और उचेहरा जैसे विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित हैं। Collector–DPC स्तर पर स्थिति सुधारने के लिए मर्जर और पदस्थापना पर चर्चा जारी है, लेकिन फिलहाल हजारों बच्चों की शिक्षा अधर में लटकी हुई है।

Loading...

Dec 10, 20258:32 PM

गांजा तस्करी के आरोप में भाई–बहनोई की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत: युवक कांग्रेस का पुतला दहन, कांग्रेस ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की उठाई जोरदार मांग

गांजा तस्करी के आरोप में भाई–बहनोई की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत: युवक कांग्रेस का पुतला दहन, कांग्रेस ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की उठाई जोरदार मांग

सतना में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई की गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। युवक कांग्रेस ने सिविल लाइन चौराहे पर पुतला दहन की कोशिश के दौरान पुलिस से जोरदार झूमाझटकी की, वहीं कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्यमंत्री के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग की। दो दिनों में राज्यमंत्री के तीन अलग–अलग बयान सामने आने से राजनीतिक गर्माहट और बढ़ गई है।

Loading...

Dec 10, 20258:23 PM