राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य में कहीं न कहीं एक दो हादसे हो रहे हैं। अब जयपुर के पास मनोहरपुर में एक भीषण बस हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। इससे बस आग का गोला बन गई।
By: Arvind Mishra
Oct 28, 202512:53 PM

जयपुर। स्टार समाचार वेब
राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य में कहीं न कहीं एक दो हादसे हो रहे हैं। अब जयपुर के पास मनोहरपुर में एक भीषण बस हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। इससे बस आग का गोला बन गई। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की जान चली गई, जबकि दस गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर इलाके में एक स्लीपर बस में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा तब हुआ, जब चलती बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गई। तारों से टकराने के बाद बस में भीषण आग लग गई। बस में सवार सभी लोग ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
हाईटेंशन तारों से टकराने के बाद आग की लपटों में झुलसे ये मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा जयपुर के मनोहरपुर में हुआ। स्लीपर बस जब बिजली के हाईटेंशन तारों से टकराई, तो अचानक उसमें आग लग गई और बस तेजी से धधकने लगी। बस में सवार मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला।
आग की लपटों में झुलसने से दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ तोड़ दिया। वहीं, 10 से ज्यादा श्रमिक झुलस गए। इसमें पांच की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया, साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी