हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के चौथे कारोबारी सेशन गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।
By: Arvind Mishra
Jan 08, 202611:04 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के चौथे कारोबारी सेशन गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 183.12 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,778.02 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 34.25 अंक या 0.13 फीसदी फिसलकर 26,106.50 के लेवल पर ओपन हुआ। सुबह सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 84,761 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 43 अंक फिसलकर 26,135 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। आज आईटी, आटो और एनर्जी शेयर्स में गिरावट है।
कल से खुलेगा आईपीओ
कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 9 जनवरी से ओपन होगा। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी इसके जरिए 1,071.11 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
ग्लोबल मार्केट में कारोबार
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी ऊपर 4,585 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 प्रतिशत नीचे 51,660 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.12 फीसदी नीचे 26,161 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 4,087 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94 प्रतिशत गिरकर 48,996 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 0.16 फीसदी की बढ़त और एसएंडपी 500 में 0.34 फीसदी की गिरावट रही।