सतना में स्टार ऑटोमोबाइल्स द्वारा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस का समारोह पूर्वक लांच किया गया। ओम रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, उद्योग जगत और बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे। नई तकनीक और आधुनिक फीचर्स से सुसज्जित गाड़ियों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
By: Yogesh Patel
Jan 09, 20266:06 PM
हाइलाइट्स:
सतना, स्टार समाचार वेब
देश की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनियों में से एक महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस की लांचिंग सफलता पूर्वक की गई। गुरुवार को स्टार ऑटोमोबाइल्स द्वारा दोनों गाड़ियों की समारोह पूर्वक लांचिंग स्थानीय ओम रिसार्ट में की गई। समारोह में जैसे ही महिन्द्रा की एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस से पर्दा हटाया गया लोगों और अतिथियों में उत्साह का माहौल देखा गया। कई ग्राहक और अतिथि गाड़ी को देखते और विशेषताओं को पूछते नजर आए। कार्यक्रम में अतिथियों का शब्दों से स्वागत स्टार ग्रुप के डायरेक्टर दुष्यंत सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम के अंत में आभार स्टार ग्रुप के डायरेक्टर रेवत सिंह ने जताया। लांचिंग समारोह के दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस दौरान मंच पर सेवा सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलाकर चतुर्वेदी, लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अरोरा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के एएसएम श्रीकांत राय ने किया।
यह भी पढ़ें: जिला अस्पताल ब्लड बैंक संकट से जूझता, निगेटिव स्टॉक खत्म, मरीजों की जान जोखिम में
मेहनत के साथ स्टार ऑटोमोबाइल्स ने बाजार तैयार किया: सांसद
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस के भव्य लांचिंग समारोह के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने कहा कि स्टार ऑटोमोबाइल्स आज विंध्य को बड़ी सौगात देने जा रहा है। नई तकनीकी और बेहतर फीचर्स की ये दोनों गाड़ियां आने वाले समय में लोगों की पहली पसंद बनेंगी। सांसद ने नई गाड़ियों की लांचिंग पर स्टार ऑटोमोबाइल्स और ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां गाड़ियों के बड़े-बड़े शोरूम हैं लेकिन अपनी मेहनत और लगन से स्टार ऑटोमोबाइल्स ने ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में अपना एक अलग बाजार तैयार किया है। ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा गाड़ियां महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की हैं। यह सब संभव हो सका है स्टार गु्रप के चेयरमैन रमेश सिंह की मेहनत से। सांसद ने कहा कि स्टार ग्रुप के चेयरमैन श्री सिंह की मेहनत का ही परिणाम है कि आज स्टार ऑटोमोबाइल्स ने गाड़ियों के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

विंध्य में पहली बार ट्रेन बुक करानी पड़ी
मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने कहा कि समूचे विंध्य में स्टार ऑटोमोबाइल्स द्वारा गाड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री की जाती है। यह ग्राहकोें की संतुष्टि और ऑनर के स्वभाव एवं उनकी मेहनत की वजह से संभव हो रहा है। स्टार ऑटोमोबाइल्स द्वारा गाड़ियों की बिक्री इतनी ज्यादा की जाती है कि उन्हें गाड़ियां मंगाने के लिए ट्रेन तक बुक करानी पड़ती है। पुणे से एक बार मेरे द्वारा ही ट्रेन के जरिए गाड़ियां लाने की व्यवस्था कराई गई थी। विंध्य क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है जब चार पहिया वाहनों को ट्रेन से मंगवाना पड़ा है। इसका सम्मान भी विंध्य को स्टार ग्रुप के कारण मिला।

यह भी पढ़ें: एरर 402-502 से ठप ई-हाजिरी, हजारों शिक्षक उपस्थित होकर भी अनुपस्थित दिखे
ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में स्टार है ‘स्टार ऑटोमोबाइल्स’ : महापौर
लांचिंग समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि यह सतना का सौभाग्य है कि महिन्द्रा की सबसे ज्यादा गाड़ियां सतना में ‘स्टार ऑटोमोबाइल्स’ द्वारा बेंची जाती हैं, यह सब संभव हुआ है डीलर के स्वभाव और अच्छी सर्विस से। महापौर ने कहा कि हिन्दुस्तान में ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में यदि कोई स्टार है तो सतना में, वह है स्टार ऑटोमोबाइल्स। महापौर ने कहा कि अपनी लगन और मेहनत से स्टार ऑटोमोबाइल्स ने यह मुकाम हासिल किया है और गाड़ियों की अच्छी सर्विस की वजह से लोगों का भरोसा महिन्द्रा की गाड़ियों में है। स्टार ऑटोमोबाइल्स के जिस बीज को ग्रुप के चेयरमैन रमेश सिंह ने बोया था आज वह एक वटवृक्ष की तरह हो गया है। यह सब संभव हुआ है श्री सिंह की मेहनत और लगन की वजह से। मेयर ने स्टार ग्रुप के चेयरमैन श्री सिंह को अपनी शुभकामनाएं दीं।

उच्च एवं मध्यम दोनों वर्गों के लिए उपयोगी
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस के लांचिंग पर वर्चुअली स्टार ग्रुप के चेयरमैन रमेश सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नई टेक्नालॉजी और सुविधाओं से सुसज्जित दोनों गाड़ियां ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गई हैं। ये दोनों गाड़ियां उच्च और मध्यम दोनों वर्गों के लिए उपयोगी साबित होंगी। डिप्टी सीएम श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में तेजी के साथ आर्थिक गतिविधियां और क्रय शक्ति बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को एक्सयूवी 7 एक्सओ और एक्सईव्ही 9 एस गाड़ियां यहां मिलने लगेंगी। डिप्टी सीएम ने गाड़ियों की लांचिंग पर स्टार ऑटोमोबाइल्स को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग इन गाड़ियों का उपयोग करें।
स्टार ग्रुप ने हमेशा ग्राहकों के हित में काम किया : अंसारी
लांचिंग समारोह में अपने विचार रखते हुए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर (आरएसएम) मो. तबरेज अंसारी ने कहा कि स्टार ग्रुप ने हमेशा ग्राहकों के हित में काम किया है और कर रहा है। जो जनता और ग्राहकों के हित में काम करेगा उस पर हमेशा ग्राहकों का भरोसा बना रहेगा। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और स्टार ग्रुप साथ मिलकर आगे भी मजबूती के साथ काम करते रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व महापौर ममता पांडेय, रेनू सिंह, अमित पांडेय, विंध्य चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, मनीष तिवारी, सुनील सिंह, रविन्द्र सिंह सेठी, स्टार ग्रुप के सीईओ रामायण शुक्ला, मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।