सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर खुला। वहीं घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग सेशन मंगलवार के कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटीव रही।
By: Arvind Mishra
Nov 11, 202511:21 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर खुला। वहीं घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग सेशन मंगलवार के कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटीव रही। कारोबारी दिन की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। हालांकि, कारोबारी दिन की शुरुआत के कुछ देर बाद ही दोनों प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करने लगे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 136.17 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,671.52 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 42.65 अंक या 0.17 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,617.00 अंक पर ओपन हुआ था। सेंसेक्स 129 अंक की गिरावट के साथ 83,405 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 44 अंक फिसलकर 25,529 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत चढ़कर 51,131 पर और कोरिया का कोस्पी 1.48 फीसदी बढ़कर 4,133 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.34 प्रतिशत गिरकर 26,558 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38 प्रतिशत गिरकर 4,003 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाउ जोन्स 0.81 फीसदी बढ़कर 47,368 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 2.27 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए थे।

इधर, मंगलवार को सोने और चांदी में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। कल भी सोने और चांदी में तूफानी तेजी देखने को मिली थी। सुबह एमसीएक्स में सोने में 1100 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा तेजी देखी गई है। वहीं चांदी में इस वक्त 1600 रुपए प्रति किलो से ज्यादा उछाल है। एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 125,092 रुपए चल रही है। इसमें 1122 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 124,595 रुपए प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 123,970 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है। वहीं सुबह एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 155,474 रुपए चल रही है। इसमें 1783 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 154,600 रुपए प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 156,079 प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।