मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह इन दिनों सड़कों की हालत पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। इससे वे सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू के वायरल वीडियो पर मंत्री राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे कई स्थान हैं जहां सड़क की मांग की जा रही है।
By: Arvind Mishra
Jul 10, 20251 hour ago
भोपाल। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह इन दिनों सड़कों की हालत पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। इससे वे सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू के वायरल वीडियो पर मंत्री राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे कई स्थान हैं जहां सड़क की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया की एक पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं। कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है। विभाग की अपनी सीमाएं हैं। गौरतलब है कि मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश की खराब सड़कों पर बुधवार को भी अपनी बात रखते हुए कहा था कि जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे। उनके अनुसार, ऐसी कोई तकनीक नहीं है जिससे सड़कों पर गड्ढे न हों। अगर कोई सड़क 6 महीने में ही खराब हो जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई कदम उठाने की बात कही है।
दरअसल, सीधी जिले की ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द, बगैहा टोला की निवासी और यूट्यूबर लीला साहू सड़क की मांग को लेकर वायरल हुई हैं। भारी बारिश में कीचड़ भरे रास्ते की समस्या को लेकर गर्भवती लीला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक गुहार लगाई है।
लाली ने वायरल वीडियो में बताया कि सड़क की समस्या के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन के लिए कलेक्टर और एसडीएम को आवेदन दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर शासकीय कागजात दिखाए और कहा कि सड़क का प्रस्ताव पास हो चुका है, कार्यवाही चल रही है, लेकिन सड़क अब तक वैसी ही है।
सीधी के अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने एक चर्चा के दौरान कहा कि इस मामले की जल्द जांच कराई जाएगी और एक टीम गठित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं लीला साहू ने बताया कि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा था कि सड़क प्रस्तावित हो चुकी है और जल्द काम शुरू होगा, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद सड़क पर कोई काम नहीं हुआ।