परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर बोले-जन्म पर बच्चा रोया नहीं था
By: Gulab rohit
Sep 09, 202529 minutes ago
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात शिशु की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। नवजात का जन्म एक दिन पहले ही हुआ था। घटना दोपहर 3 बजे की है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और एसएनसीयू प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, माखननगर के कोठारिया निवासी ज्योति, पत्नी रोहित मेहरा (27), को सोमवार को जिला अस्पताल में पहली डिलीवरी हुई थी। महिला ने दोपहर 1.30 बजे 2.800 ग्राम के बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन जन्म देने के बाद से बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती किया गया था।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजन दिनेश मेहरा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद से उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया था। किसी को अंदर जाकर मिलने नहीं दिया जा रहा था, सिर्फ कांच में से दिखाते रहे। आज जब हमने मिलाने की जिद की तो प्रबंधन ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी नॉर्मल थी। परिजनों का आरोप है कि उन्हें पहले बताया गया कि बच्चे के फेफड़ों में दिक्कत है। परिजनों ने आरएमओ डॉक्टर गजेंद्र यादव को शिकायत की है। एसएनसीयू के ड्यूटी डॉक्टर, शिशु रोग विशेषज्ञ रितुराज सिंह ने बताया कि जन्म के समय बच्चा रोया नहीं था। उसके मुंह में गंदा पानी फेफड़ों में चला गया था, जिससे जन्म के बाद उसकी आॅक्सीजन सैचुरेशन नहीं आ रही थी।