×

हमारी तीनों सेनाएं अजेय दीवार बनकर खड़ी रहीं, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल नहीं भेद सका  

देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश भर के लोगों उन नायकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। इस बीच थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया। सेनाध्यक्ष ने भारतीय सेना की तैयारियों, बदलावों और पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर विस्तार से जानकारी दी।

By: Arvind Mishra

Jul 26, 20251:06 PM

view7

view0

हमारी तीनों सेनाएं अजेय दीवार बनकर खड़ी रहीं, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल नहीं भेद सका  

  • ऑपरेशन सिंदूर...आर्मी चीफ की पाक को खरी-खरी

  • आतंकवाद को सहारा देने वाले अब बचेंगे नहीं

  • -देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा 

  • वीर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी 

    नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश भर के लोगों उन नायकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। इस बीच थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया। सेनाध्यक्ष ने भारतीय सेना की तैयारियों, बदलावों और पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का भारतीय सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया। हमारी तीनों सेनाएं एक ऐसी अजेय दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल भेद नहीं सका। ये सफलता संपूर्ण के दृष्टिकोण का नतीजा है, जहां सेना, वायुसेना, नौसेना और अन्य सरकारी विभागों ने मिलकर काम किया। उन्होंने साफ किया कि जो भी ताकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता या नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगी, उन्हें अब करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब एक परिवर्तनशील, आधुनिक और भविष्य-उन्मुख ताकत के रूप में तेजी से आगे बढ़ रही है।

ऑपरेशन सिंदूर...करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने निर्णायक जीत हासिल की। सरकार द्वारा सेना को खुली छूट दिए जाने के बाद भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। हमने पाकिस्तान में 9 महत्वपूर्ण ठिकानों को नष्ट कर दिया, बिना किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए। हमने शांति का मौका दिया, लेकिन पाकिस्तान कायरतापूर्ण कार्रवाई की, जिसका हमने साहस के साथ जवाब दिया। आॅपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प, संदेश और प्रतिक्रिया है।

द्विवेदी ने किया जांबाजों को याद

26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा-हम टाइगर हिल, तोलोलिंग और प्वाइंट 4875 के पास खड़े होकर योद्धाओं के संकल्प और वीरता को याद कर रहे हैं।  हम उन लोगों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि हम शांति से रह सकें। सेनाध्यक्ष ने कहा कि 1999 में भारत ने ऑपरेशन विजय के तहत एक अद्वितीय जीत हासिल की, ऊंची पहाड़ी चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जो ताकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता और लोगों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही हैं, उन्हें भविष्य में भी करारा जवाब दिया जाएगा, यह भारत का नया सामान्य है... हम एक विकसित, आधुनिक और भविष्यवादी शक्ति बनने की ओर अग्रसर हैं।

नई ब्रिगेड की स्थापना की जा रही...

सेनाध्यक्ष ने कहा कि एक नई ब्रिगेड की स्थापना की जा रही है। मैंने कल इसे मंजूरी दे दी है। इसमें मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद इकाइयां, तोपखाने, रसद और लड़ाकू समर्थन के साथ विशेष बल जैसे लड़ाकू घटक होंगे। विशेष बल भी स्थापित किए गए हैं जो सीमा पर दुश्मन को झटका देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इससे हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। हम विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

हमें बताएं कि आप हॉस्पिटल के गलियारों में कितने कुत्ते घूमते हुए देखना चाहते हैं। वकील सीयू सिंह ने कहा- भारी संख्या में आवारा कुत्तों को एक ही शेल्टर में रखने से कई बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में कुत्तों के लिए 91,800 नए शेल्टर बनाए जाने चाहिए।

Loading...

Jan 08, 20261:26 PM

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक और चुनावी प्रबंधन का काम कर रही आई-पैक के कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इसके साथ ही कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट कार्यालय पर भी ईडी की टीम आज ही सुबह से छापेमारी कर रही है।

Loading...

Jan 08, 202612:53 PM

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला इलाके में बीती देर रात एक तेज रफ्तार फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्रा घायल है, जिसकी हालत गंभीर है। मृतकों के शव चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिए गए हैं।

Loading...

Jan 08, 202612:29 PM

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने जेपी ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के दिल्ली जोनल आफिस से जारी बयान में बताया कि जेपी ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत लगभग 400 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर अटैच किया गया है।

Loading...

Jan 08, 202612:04 PM

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

संगम की पावन रेती...चारों ओर साधु-संतों के शिविर, धूप-अगरबत्ती की खुशबू और श्रद्धा से भरी आवाजें...माघ मेले की इसी आध्यात्मिक हवा में एक अलग तस्वीर देखने को मिली। इटली से आई एक युवती अपने पिता के साथ भारतीय संतों के सानिध्य में बैठी दिखाई दी।

Loading...

Jan 08, 202611:45 AM