भारतीय रेलवे ने आपातकालीन कोटा बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों यात्रा की तिथि के एक दिन पहले आवेदन करना होगा। यह बदलाव आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में किए गए बदलाव के हिसाब से परिवर्तनों के अनुरूप है।
By: Ajay Tiwari
नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब
भारतीय रेलवे ने आपातकालीन कोटा बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों यात्रा की तिथि के एक दिन पहले आवेदन करना होगा। यह बदलाव आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में किए गए बदलाव के हिसाब से परिवर्तनों के अनुरूप है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से आपातकालीन कोटा (EQ) के नियमों में संशोधन किया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, अब यात्रियों को इमरजेंसी कोटे के तहत टिकट पाने के लिए ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम एक दिन पहले आवेदन जमा करना होगा।
परिपत्र में रविवार या सार्वजनिक छुट्टियों के दिनों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि छुट्टियों के दिन चलने वाली ट्रेनों के लिए कोटा अनुरोध पिछले कार्य दिवस के कार्यालय समय के दौरान ही मान्य किए जाएंगे। इसका मतलब है कि यदि किसी रविवार या उसके बाद पड़ने वाली छुट्टी के दिन के लिए इमरजेंसी कोटा चाहिए, तो उसका आवेदन पिछले कार्य दिवस पर ही करना होगा।
रेलवे द्वारा इमरजेंसी कोटा नियमों में यह बदलाव हाल ही में लिए गए उस निर्णय के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें ट्रेन रवाना होने से आठ घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार करने का फैसला किया गया है।