नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के साथ शक्ति पीठ हरसिद्धी और गढ़ कालिका मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए अभिनेता संजय दत्त उज्जैन पहुंचे।
By: Arvind Mishra
Sep 25, 202512:37 PM
उज्जैन। स्टार समाचार वेब
नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के साथ शक्ति पीठ हरसिद्धी और गढ़ कालिका मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए अभिनेता संजय दत्त उज्जैन पहुंचे। संजय दत्त ने नंदी हाल में बैठकर आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे रात तीन बजे ही महाकाल मंदिर पहुंचे। दो घंटे बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान वे महाकाल का जाप करते नजर आए। पूजा-दर्शन के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान संजय दत्त ने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आना मेरा सौभाग्य है। बाबा ने आज मुझे यहां बुलाया है, मैं हमेशा यहां पर आता रहूंगा।
भस्म आरती के अनुभव को लेकर जब अभिनेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास उस अनुभव को बताने के लिए शब्द नहीं है। अविस्मरणीय... मुझे जो बाबा की शक्ति का अहसास हुआ है। जब भोले बाबा बुलाएंगे तो सभी आते हैं, मैं इतने सालों से यहां आने की कोशिश कर रहा था, आज बाबा महाकाल का बुलावा आया। इसे दौरान संजय ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
उज्जैन में नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। माता हरसिद्धी और माता गढ़कालिका की विशेष आरती और शृंगार किया जा रहा है। माता हरसिद्धी मंदिर में हर शाम में दीपमालिका लगाई जाती हैं, जिनके दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। उज्जैन के काल भैरव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है।