ओंकारेश्वर के गौमुख घाट पर सावन सोमवार को दुखद हादसा। नर्मदा में स्नान के दौरान नीमच के 26 वर्षीय पंकज की डूबने से मौत। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी सुरक्षा रेलिंग और इंतजामों की कमी।
By: Ajay Tiwari
Jul 21, 20254 hours ago
ओंकारेश्वर. स्टार समाचार वेब
ओंकारेश्वर से दुखद खबर है... सावन सोमवार को गौमुख घाट पर स्नान करते समय दो युवक गहरे पानी में चले गए, जिनमें से चित्तौड़गढ़ के विशाल को बचा लिया गया, लेकिन नीमच के 26 वर्षीय पंकज की डूबने से मौत हो गई। यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे हुई, जिससे घाट पर हड़कंप मच गया।
खबर है कि नीमच निवासी पंकज (उम्र 26) और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल अपने-अपने परिवारों के साथ ओंकारेश्वर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे। गौमुख घाट पर स्नान के दौरान दोनों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए। घाट पर पहले से मौजूद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। बचाव दल ने विशाल को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पंकज को जब बाहर लाया गया तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें... ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान के दौरान चार दिन पहले, 16 जुलाई को भी इंदौर से आए दो सगे भाई नर्मदा-कावेरी संगम घाट पर डूब गए थे। उनकी तलाश तीन दिन तक चली, जिसके बाद उनके शव मिले थे। इन लगातार हो रहे हादसों के बावजूद, प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की कमी साफ दिखाई दे रही है।