×

भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी: FIR और CCTV फुटेज में विरोधाभास से मामला हुआ पेचीदा

भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी का मामला गहराया। फरियादी के आरोप और पुलिस की जांच में विरोधाभास सामने आया। पढ़ें क्यों उलझा यह संवेदनशील मामला।

By: Ajay Tiwari

Sep 10, 20256:10 PM

view26

view0

भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी: FIR और CCTV फुटेज में विरोधाभास से मामला हुआ पेचीदा

भोपाल गणेश प्रतिमा विसर्जन मामले में FIR और CCTV फुटेज में विरोधाभास

भोपाल: स्टार समाचार वेब

राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी और मूर्ति खंडित होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां फरियादी ने तीन लोगों पर सीधे तौर पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। इस विरोधाभास ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

फरियादी और आरोपी अब्दुल अमीन (हलीम) के बीच पुराने विवाद का एंगल सामने आया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों के बीच पहले भी सामान उतारने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी एफआईआर 8 अगस्त 2025 को गौतम नगर थाने में दर्ज की गई थी। उस विवाद में गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी जलाने की बातें भी सामने आई थीं। यह पुराना मामला ही ताजा घटना में दुश्मनी का कारण बन सकता है।

गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि अब्दुल हलीम का नाम जरूर एफआईआर में है, लेकिन जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय वह अपनी दुकान पर था। पुलिस के पास उसकी दुकान के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं।

वहीं, दूसरे आरोपी साहिल को भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन उसने घटना में शामिल होने से इनकार किया है। उसकी गिरफ्तारी उसी दिन दो अन्य घटनाओं (पीजीबीटी रोड और रंबा नगर) के संबंध में हुई थी, और इस मामले में उसकी भूमिका की जांच अभी जारी है। तीसरे आरोपी यासीन के बारे में फरियादी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन खुद फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपियों को मौके पर नहीं देखा, बल्कि राह चलते लोगों ने उन्हें उनके नाम बताए थे।

फरियादी चरण सिंह कुशवाह, जो हिंदू एकता नवयुवक श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 8 बजे उनकी झांकी आरिफ नगर गेट नंबर-2 के पास पहुंची थी, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। उन्होंने यामीन, अब्दुल हलीम और साहिल सहित अन्य लोगों पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया, जिससे बड़ी और छोटी दोनों प्रतिमाएं खंडित हो गईं। हालांकि, पुलिस के मुताबिक, बड़ी प्रतिमा सुरक्षित है, जबकि दो छोटी प्रतिमाएं—एक गणेश प्रतिमा का हाथ और दूसरी में बैल की सींग—टूटी हैं। घटना स्थल से पत्थर भी बरामद हुए हैं। जब फरियादी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए बात करने से मना कर दिया।

दूसरी ओर, आरोपी अब्दुल हलीम ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें इस मामले पर कोई भी बयान देने से मना किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस दिन के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं और इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

मंदिरों और सूने घरों में चोरी कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात गिरोह पकड़ाया

मंदिरों और सूने घरों में चोरी कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात गिरोह पकड़ाया

पन्ना पुलिस ने मंदिरों व सूने घरों में चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Loading...

Jan 31, 20264:25 PM

खून के लिए तरसते बच्चे बोले- कलेक्टर मैडम, जीने के लिए खून दिला दो

खून के लिए तरसते बच्चे बोले- कलेक्टर मैडम, जीने के लिए खून दिला दो

रीवा में सरकारी ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी, थैलेसीमिया व कैंसर पीड़ित बच्चों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई।

Loading...

Jan 31, 20264:22 PM

डीईओ सहित चार अधिकारी दोषी, तीन प्राचार्य भी फंस गए, सब पर गिरेगी गाज

डीईओ सहित चार अधिकारी दोषी, तीन प्राचार्य भी फंस गए, सब पर गिरेगी गाज

रीवा में स्कूल मरम्मत के नाम पर 28 लाख के फर्जीवाड़े की जांच पूरी, डीईओ सहित अधिकारी व प्राचार्य दोषी पाए गए।

Loading...

Jan 31, 20264:19 PM

13 दिन बाद लापता युवती का शव नदी में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

13 दिन बाद लापता युवती का शव नदी में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

रीवा के मनगवां में 13 दिन से लापता युवती का शव नदी में मिला, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए।

Loading...

Jan 31, 20264:14 PM

पानी के लिए मोलभाव! रेल मंत्री तक पहुँची यात्री की शिकायत, वेंडर पर कार्रवाई

पानी के लिए मोलभाव! रेल मंत्री तक पहुँची यात्री की शिकायत, वेंडर पर कार्रवाई

सतना जंक्शन पर रेलनीर की ओवरचार्जिंग का मामला, यात्री की शिकायत पर वेंडर पकड़ा गया, रेलवे अधिनियम में केस दर्ज।

Loading...

Jan 31, 20264:11 PM