×

सीएम की PWD समीक्षा: "लोक निर्माण से लोक कल्याण" की ओर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने PWD समीक्षा बैठक में सड़कों को विकास का आधार बताते हुए गुणवत्ता और पारदर्शिता पर ज़ोर दिया।

By: Ajay Tiwari

Dec 10, 20256:40 PM

view4

view0

सीएम की PWD समीक्षा: "लोक निर्माण से लोक कल्याण" की ओर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की।

खजुराहो. स्टार समाचार वेब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की व्यापक समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि सड़कें केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि विकास, रोज़गार और सामाजिक प्रगति का आधार हैं। उन्होंने विभाग को "लोक निर्माण से लोक कल्याण" की भावना को साकार करने का निर्देश दिया और परियोजनाओं को गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा समयबद्धता के साथ पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

बीते दो वर्षों में, विभाग ने 12,000 किमी सड़क निर्माण कर और लोकपथ ऐप के माध्यम से 99.6\%$ शिकायत निवारण दर हासिल कर उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री ने आगामी योजनाओं में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों (जैसे जबलपुर और ग्वालियर) में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाने, शहरी विकास नीति में PWD को शामिल करने और ग्रीन बिल्डिंग संकल्पना पर निर्माण करने के निर्देश दिए।


हाइलाइट्स

  • दो वर्षों में 12,000 किमी सड़क निर्माण, राज्य का सड़क नेटवर्क 77,268 किमी हुआ।

  • आगामी तीन वर्षों में उज्जैन–इंदौर जैसे राज्य वित्त पोषित एक्सप्रेसवे और 6-लेन/4-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे।

  • गुणवत्ता में लापरवाही पर 15 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया गया, जो शून्य सहनशीलता नीति को दर्शाता है।

  •  "लोक पथ" मोबाइल ऐप पर प्राप्त 12,212 शिकायतों में से 99.6\% का सफल निवारण। ऐप में अब ब्लैक स्पॉट, टोल शुल्क और पर्यटन स्थल जैसी सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है।


आगामी तीन वर्षों के लिए विभाग की कार्ययोजना 

उज्जैन–इंदौर जैसे राज्य वित्त पोषित एक्सप्रेसवे मॉडल का विकास, औद्योगिक कनेक्टिविटी के लिए ग्रीनफील्ड कॉरिडोर नेटवर्क का निर्माण, और 600 नए "लोक कल्याण सरोवर" बनाना शामिल है।

सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के तहत 12,000 करोड़ रुपये के प्रमुख कार्यों को जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

नवाचारों के मोर्चे पर, विभाग ने पीएम गतिशक्ति आधारित जीआईएस मास्टर प्लान, एरियल डिस्टेंस आधारित सड़क योजना, और जीपीएस-लॉक्ड बिटुमेन टैंकर प्रणाली जैसी तकनीकें अपनाई हैं, जिससे परियोजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में अभूतपूर्व पारदर्शिता आई है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लोकपथ ऐप में अब टोल शुल्क, ब्लैक स्पॉट, और वैकल्पिक मार्गों जैसी नई सुविधाओं को मैप किया जाएगा, जिससे यह स्थानीय और आगंतुकों, दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।


COMMENTS (0)

RELATED POST

मध्यप्रदेश... मऊगंज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश... मऊगंज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत

रामनगरी अयोध्या में गुरुवार की भोर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रीवा से अयोध्या भगवान राम के दर्शन के जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

Loading...

Dec 11, 202510:56 AM

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा–मऊगंज के 75 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर ताला लगने का संकट: मान्यता नवीनीकरण न कराने पर बंद हो सकती हैं कक्षाएँ, 15 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

रीवा और मऊगंज जिले के 75 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि तय की है, और यदि निर्धारित समयसीमा में नवीनीकरण पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों पर ताला लग सकता है।

Loading...

Dec 10, 202510:43 PM

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

इंडिगो संकट का रीवा एयरपोर्ट पर असर: नई हवाई सेवा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचा स्टाफ, सिर्फ उपकरण व सामान पहुँचा—22 दिसंबर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और DGCA के नए नियमों से उत्पन्न संकट का असर अब रीवा एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नई हवाई सेवा के लिए स्टेशन सेटअप होना था, लेकिन अभी तक इंडिगो का स्टाफ रीवा नहीं पहुंच पाया है, केवल सामान भेजा गया है। हालांकि निर्धारित तारीख पर हवाई सेवा शुरू करने में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इंडिगो अव्यवस्था के कारण रीवा–दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से मौजूदा उड़ानों को अप्रत्याशित फायदा मिला है।

Loading...

Dec 10, 20259:39 PM

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

चलती बस में जीवन की जंग जीत गई मानवता: मझौली की नर्सिंग टीम ने जंगल मार्ग पर कराया सुरक्षित प्रसव, माँ और नवजात दोनों स्वस्थ—साहस, सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण

सीधी जिले की मझौली स्वास्थ्य टीम की पांच नर्सें उस समय देवदूत बनकर सामने आईं जब जंगल के बीच चलती बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जोखिम भरी स्थिति को समझते हुए स्टाफ नर्स अंजली गुप्ता और नेहा साकेत ने बिना समय गंवाए बस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। सीमित संसाधनों के बीच लिया गया उनका त्वरित निर्णय और साहसिक कदम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। मां और नवजात की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है।

Loading...

Dec 10, 20258:57 PM

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से 3 कर्मचारियों की मौत: परिजनों ने लगाया 6 घंटे जाम, सीएम का रूट बदला-मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर भड़की संवेदनहीनता की बहस

खजुराहो के गौतम होटल एंड रिसॉर्ट में फूड प्वाइजनिंग से तीन कर्मचारियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मरने वालों के परिवारों और स्थानीय लोगों ने खजुराहो–बमीठा मार्ग पर 6 घंटे जाम लगाकर जमकर विरोध किया, जिससे मुख्यमंत्री का रूट बदलना पड़ा। घटना के दौरान न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री-विधायक मौके पर पहुंचे, जिससे लोगों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कुल 12 कर्मचारी बीमार हुए थे, जिनमें से तीन की मौत ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई।

Loading...

Dec 10, 20258:47 PM