देवास की अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और कोच रोहिणी कलम (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी। अबू धाबी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली रोहिणी की आत्महत्या का कारण अज्ञात, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस जांच जारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 26, 2025just now
हाइलाइट्स
देवास: स्टार समाचार वेब
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम (35) ने देवास स्थित अपने निवास पर आत्महत्या कर ली है। अर्जुन नगर, राधागंज की निवासी रोहिणी कलम शनिवार को ही आष्टा से अपने घर लौटी थीं, जहां वह एक निजी स्कूल में कोच के रूप में कार्यरत थीं।
कमरे में फांसी लगाकर दी जान
परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह रोहिणी पूरी तरह सामान्य थीं। नाश्ता करने के बाद उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गईं और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर उनकी छोटी बहन ने सब्बल की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर रोहिणी फांसी पर लटकी हुई मिलीं।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
रोहिणी कलम ने पिछले साल अबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। हाल ही में उनका पेट में गठान का ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि, उनकी आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
शव पीएम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खिलाड़ी के निधन से उनके परिवार और खेल जगत में गहरा सदमा है।