देवास तहसील कार्यालय में उज्जैन EOW टीम ने अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। किसान से तीन भूमि मामलों के निपटारे के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 31, 20254:56 PM
हाइलाइट्स
देवास. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के देवास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उज्जैन की टीम ने देवास तहसील कार्यालय में पदस्थ अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अपर तहसीलदार बहरानी को शुक्रवार को तब पकड़ा गया जब वह एक फरियादी से 15,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी ने ग्राम नागोरा निवासी किसान ताराचंद पटेल से उसके तीन अलग-अलग भूमि मामलों के त्वरित निराकरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की लगातार मांग और दबाव से परेशान होकर फरियादी किसान ताराचंद पटेल ने इस संबंध में 27 अक्टूबर को EOW, उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई थी।
EOW की गोपनीय योजना और गिरफ्तारी
शिकायत मिलने के बाद, EOW उज्जैन की टीम ने मामले का सत्यापन किया और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की योजना बनाई। लगातार दबाव के बाद अपर तहसीलदार बहरानी ने किसान से 15 हजार रुपये में मामला तय किया। शुक्रवार को, जैसे ही फरियादी ताराचंद पटेल ने तहसील कार्यालय में अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15,000 रुपये की रिश्वत दी, EOW उज्जैन की टीम ने मौके पर दबिश दे दी। टीम ने अपर तहसीलदार को नगद राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।