रीवा के इटौरा बायपास पर 11 केवी लाइन शिफ्टिंग के दौरान ठेका कंपनी की लापरवाही ने एक कर्मचारी की जान ले ली। करंट लगे खंभे में काम करवाने से युवक सिर के बल गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी थी, लेकिन कंपनी ने अनियंत्रित कार्य करवाया।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 2025just now
रीवा के बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में विकसित प्रॉम आर्गेनिक खाद यूरिया और डीएपी का पर्याय बनकर किसानों को उपलब्ध है। यह खाद खेतों की उर्वरता बढ़ाएगी, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी दूर करेगी और रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव से मुक्त शुद्ध अन्न देने में मदद करेगी।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 202551 minutes ago
रीवा में शारदीय नवरात्र की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। शहर के 500 से अधिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं सज गई हैं और माता मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग से रोशन किया गया है। इस वर्ष नवरात्र 10 दिन तक मनाया जाएगा। रानी तालाब और अन्य मंदिरों में सुरक्षा व व्यवस्थाओं का विशेष इंतजाम किया गया है।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 202556 minutes ago
सीधी जिले के ग्राम अमहिया में फैले हैजा और कालरा की गंभीर स्थिति का प्रतिनिधि मंडल ने निरीक्षण किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने तीन मौतों के बावजूद जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह बीमारी को स्वीकार करने के बजाय इसे छिपाने में लगा है। कांग्रेस ने समय रहते स्वास्थ्य कैंप लगाने और प्रभावी इलाज सुनिश्चित करने की मांग की।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 20251 hour ago
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने गुणवत्तापूर्ण और स्थिर वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के 417 में से 412 सबस्टेशनों पर कैपेसिटर बैंक सक्रिय कर दिए हैं। सीधी जिले के पांच सबस्टेशनों पर 84 एमवीएआर क्षमता स्थापित की गई है। इस पहल से उपभोक्ताओं को मानक वोल्टेज पर भरोसेमंद बिजली उपलब्ध हो रही है।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 20251 hour ago
इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने बड़े ड्रग्स माफिया शुभम नेपाली को उज्जैन से दबोच लिया है। उस पर 18 गंभीर मामले दर्ज हैं और वह हर महीने 2 करोड़ रुपये का ड्रग्स कारोबार चलाता था। जानें पुलिस की इस बड़ी सफलता और उसकी मोडस ऑपरेंडी के बारे में।
By: Ajay Tiwari
5
0
इंदौर: स्टार समाचार वेब
इंदौर पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। द्वारकापुरी पुलिस ने दो करोड़ रुपये प्रति माह का ड्रग्स कारोबार चलाने वाले कुख्यात माफिया शुभम नेपाली को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली, जो दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों के साथ फरारी काट रहा था, वॉट्सएप कॉल के जरिए उन युवाओं के संपर्क में था जिन्हें उसने एमडी ड्रग्स बेचने के लिए रखा था।
जोन 4 के एडिशनल डीसीपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शुभम नेपाली (पिता सीताराम यादव) पर कुल 18 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, अड़ीबाजी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह सात अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लगभग दो साल पहले जेल में रहने के दौरान शुभम नेपाली की मुलाकात राजस्थान के बड़े ड्रग तस्कर अय्यूब लाला से हुई थी। इसी दौरान उसने ड्रग्स की दुनिया में कदम रखा। जेल से बाहर आने के बाद वह राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने लगा। द्वारकापुरी थाने में भी उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। किशनगंज थाने में भी उसके खिलाफ एक मामला पंजीबद्ध है।
पुलिस के मुताबिक, शुभम नेपाली को महंगी गाड़ियों का शौक है। फरारी के दौरान उसने साढ़े तीन लाख रुपये की बाइक और एक कार भी खरीदी थी। पुलिस को उसके पास से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जो किसी मूसाखेड़ी वाले बदमाश के नाम पर पंजीकृत थे।
पुलिस ने बताया कि शुभम नेपाली के पास लगभग 12 युवा हैं, जो उसके लिए ड्रग्स की पुड़िया बाजार में सप्लाई करते थे। हैरानी की बात यह है कि उसके जेल में रहने के दौरान भी उसके लड़के द्वारकापुरी, राऊ, चंदन नगर और अन्नपूर्णा जैसे इलाकों में बेखौफ ड्रग्स बेच रहे थे। अनुमान है कि वह हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपये का ड्रग्स कारोबार चला रहा था।
शुभम नेपाली का नाम एक महीने पहले तब सामने आया जब टीआई सुशील पटेल की टीम ने नशा बेचने के आरोप में श्रद्धा सबुरी कॉलोनी निवासी लोकेश मोरवाल और प्रजापत नगर निवासी रितेश उर्फ नेगू सोलंकी को ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे शुभम नेपाली के लिए काम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम नगर निवासी यश वानखेड़े और दीपक बामने भी इस इलाके में ड्रग्स बेचने का काम करते हैं।
फिलहाल, शुभम नेपाली को रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके पूरे नेटवर्क और ड्रग्स तस्करी के अन्य लिंक का खुलासा किया जा सके।
रीवा के इटौरा बायपास पर 11 केवी लाइन शिफ्टिंग के दौरान ठेका कंपनी की लापरवाही ने एक कर्मचारी की जान ले ली। करंट लगे खंभे में काम करवाने से युवक सिर के बल गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी थी, लेकिन कंपनी ने अनियंत्रित कार्य करवाया।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 2025just now
रीवा के बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में विकसित प्रॉम आर्गेनिक खाद यूरिया और डीएपी का पर्याय बनकर किसानों को उपलब्ध है। यह खाद खेतों की उर्वरता बढ़ाएगी, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी दूर करेगी और रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव से मुक्त शुद्ध अन्न देने में मदद करेगी।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 202551 minutes ago
रीवा में शारदीय नवरात्र की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। शहर के 500 से अधिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं सज गई हैं और माता मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग से रोशन किया गया है। इस वर्ष नवरात्र 10 दिन तक मनाया जाएगा। रानी तालाब और अन्य मंदिरों में सुरक्षा व व्यवस्थाओं का विशेष इंतजाम किया गया है।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 202556 minutes ago
सीधी जिले के ग्राम अमहिया में फैले हैजा और कालरा की गंभीर स्थिति का प्रतिनिधि मंडल ने निरीक्षण किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने तीन मौतों के बावजूद जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह बीमारी को स्वीकार करने के बजाय इसे छिपाने में लगा है। कांग्रेस ने समय रहते स्वास्थ्य कैंप लगाने और प्रभावी इलाज सुनिश्चित करने की मांग की।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 20251 hour ago
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने गुणवत्तापूर्ण और स्थिर वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के 417 में से 412 सबस्टेशनों पर कैपेसिटर बैंक सक्रिय कर दिए हैं। सीधी जिले के पांच सबस्टेशनों पर 84 एमवीएआर क्षमता स्थापित की गई है। इस पहल से उपभोक्ताओं को मानक वोल्टेज पर भरोसेमंद बिजली उपलब्ध हो रही है।
By: Yogesh Patel
Sep 22, 20251 hour ago