रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सतना, मैहर और रीवा स्टेशनों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। ट्रायल आज से शुरू होगा, जिससे भगदड़ और हादसों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
सतना जिले में खाद वितरण अब कमेटी की निगरानी में होगा। सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि डबल लॉक, सिंगल लॉक और निजी दुकानों के जरिए किसानों को पारदर्शी व्यवस्था से खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
सतना जिले में शिक्षक दिवस पर कई भव्य आयोजनों का हुआ आयोजन। जिला पंचायत सभागार से लेकर विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं तक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में भाजपा की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को 'शुतुरमुर्ग' बताते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह कर रही है। जानें राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक पर सीएम ने क्या कहा और आगामी 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या है उनका विचार।
By: Ajay Tiwari
Sep 05, 202511 hours ago
जानें क्यों मिला भोपाल के शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी राजेंद्र मालवीय को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025। इस उपलब्धि पर कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल ने उन्हें बधाई दी और इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।
By: Ajay Tiwari
Sep 05, 202513 hours ago
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों से संवाद करते हुए मध्यप्रदेश को निवेश का सशक्त मंच बताया। उन्होंने टूरिज्म और मेडिकल सेक्टर में बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की, साथ ही राज्य की प्रगति और मजबूत सांस्कृतिक जुड़ाव पर जोर दिया।
By: Ajay Tiwari
2
0
भोपाल. स्टेट समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के साथ संवाद करते हुए मध्य प्रदेश को निवेश का एक सशक्त मंच बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ने नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन में प्रभावी सुधार किए हैं, जिससे निवेशकों को वास्तविक लाभ और विश्वास दोनों मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारत की संस्कृति के संवाहक बताते हुए कहा कि उनका अपनापन उज्जैन की अनुभूति कराता है, और सरकार निवेश को केवल आर्थिक लेन-देन नहीं बल्कि भावनात्मक और दीर्घकालिक साझेदारी मानती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख में अभूतपूर्व वृद्धि की सराहना की। उन्होंने बताया कि भारत 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने वाला एकमात्र देश है, जो उसकी क्षमताओं और व्यवस्था की शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय जहां भी जाते हैं, अपनी परंपराओं और त्योहारों की गरिमा बढ़ाते हैं, और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतवंशियों की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की निवेश नीतियां निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। डिजिटलीकरण और फास्ट ट्रैक स्वीकृति व्यवस्था के माध्यम से प्रक्रियाओं को गति दी गई है। उन्होंने लंदन में एक उद्योगपति को ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद भूमि आवंटन का उदाहरण दिया, जो सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मेडिकल कॉलेज के लिए रियायती भूमि: स्वास्थ्य शिक्षा के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यदि कोई संस्था या निवेशक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहता है, तो उन्हें 25 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी।
टूरिज्म सेक्टर में सब्सिडी: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल परियोजनाओं पर 30 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है। यह सहायता 100 करोड़ रुपये तक की लागत वाली परियोजनाओं के लिए लागू है, जिससे प्रदेश में विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित हो सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टेक्सटाइल, फार्मा, एग्रो प्रोसेसिंग, टूरिज्म और आईटी जैसे क्षेत्रों में व्यापक निवेश संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार छोटे शहरों तक आईटी उद्योग का विस्तार करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है, और हर सेक्टर के लिए विशिष्ट नीति और सहायता संरचना मौजूद है।
मेडिकल शिक्षा का लक्ष्य: राज्य सरकार ने मेडिकल शिक्षा के विस्तार को प्राथमिकता दी है। वर्तमान में 37 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, और अगले दो वर्षों में यह संख्या 50 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
आयुष्मान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन: सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयुष्मान योजना को प्रभावी रूप से लागू किया है। लाखों आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।
राहवीर योजना और एयर एम्बुलेंस: सड़क हादसों में घायल लोगों को त्वरित सहायता के लिए राहवीर योजना (25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि) और एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश अब गेहूं उत्पादन में अग्रणी राज्य बन गया है, जिसने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए फूड प्रोसेसिंग इकाइयों और एग्री क्लस्टर्स की स्थापना की जा रही है। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए 3 लाख से अधिक सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे, जिससे बिजली पर निर्भरता कम होगी और बिजली बिल से स्थायी राहत मिलेगी।
सरकार छोटे शहरों को भी डिजिटल और तकनीकी विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है, ताकि स्थानीय युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार मिल सके और उन्हें पलायन न करना पड़े।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रवासी भारतीयों से मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर सुझाव पर गंभीरता से कार्य करती है और यह प्रदेश भारत का दिल है, जहां हर प्रयास और हर संबंध का स्वागत है।
रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सतना, मैहर और रीवा स्टेशनों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। ट्रायल आज से शुरू होगा, जिससे भगदड़ और हादसों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
सतना जिले में खाद वितरण अब कमेटी की निगरानी में होगा। सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि डबल लॉक, सिंगल लॉक और निजी दुकानों के जरिए किसानों को पारदर्शी व्यवस्था से खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
सतना जिले में शिक्षक दिवस पर कई भव्य आयोजनों का हुआ आयोजन। जिला पंचायत सभागार से लेकर विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं तक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
By: Star News
Sep 06, 2025just now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में भाजपा की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को 'शुतुरमुर्ग' बताते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह कर रही है। जानें राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक पर सीएम ने क्या कहा और आगामी 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या है उनका विचार।
By: Ajay Tiwari
Sep 05, 202511 hours ago
जानें क्यों मिला भोपाल के शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी राजेंद्र मालवीय को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025। इस उपलब्धि पर कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल ने उन्हें बधाई दी और इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।
By: Ajay Tiwari
Sep 05, 202513 hours ago