मैहर में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदेय नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाटर कूलर, सुलभ शौचालय, हाई मास्क सोलर लाइट्स और आकर्षक झालर लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7 एंबुलेंस और 3 अतिरिक्त वाहन उपलब्ध रहेंगे। मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई होगी।
By: Yogesh Patel
Sep 13, 20256:27 PM
हाइलाइट्स:
मैहर, स्टार समाचार वेब
प्रदेश की पंचायत ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने सर्किट हाउस मैहर में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक लेकर नवरात्रि मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदेय नवरात्र मेले में श्रृद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाए। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुवेर्दी, कलेक्टर रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर, एसडीएम दिव्या पटेल, प्रधान पुजारी पवन पाण्डेय, तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल, समिति के सदस्य सचिन मिश्रा भी उपस्थित रहे।
नवरात्रि मेला की तैयारी संबंधी बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेले के दौरान समुचित मात्रा में वाटर कूलर और सुलभ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाई मास्क सोलर लाइट्स लगाई जाये। यह सोलर लाइट स्वचालित रूप से चालू और बंद होंगी। जिससे विद्युत व्यय का अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए झालर लाइटिंग को मां शारदा की लोक की तर्ज पर सजावट की जाये। प्रभारी मंत्री ने मंदिर परिसर में बाधा बनने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान अन्नकूट की विशेष व्यवस्था होगी। वहीं नौ दिनों तक व्रत करने वाले दर्शनार्थियों को प्रतिदिन साबूदाना, खिचड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके तहत मेले में 7 एंबुलेंस वैन उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा 3 अतिरिक्त वाहन किराए पर लिए जाएंगे।
समय पर पूर्ण करें काम
प्रदेश की पंचायत ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने जनपद पंचायत मैहर के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे ग्रामीण विकास के कार्य और हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद और ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ उनकी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करे। हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिले में पात्रताधारी हितग्राहियों के आयुष्मानकार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिव, जीआरएस, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, आशा जैसे मैदानी कर्मचारियों को भी आयुष्मान कार्ड की पात्रता दी गई है। मैदानी कर्मचारी अपनी स्वयं की आईडी से सुविधापूर्वक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुवेर्दी, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम दिव्या पटेल, सीईओ जनपद अशोक कुमार तिवारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम पंचायतों के सचिव, जीआरएस भी उपस्थित थे।
विभागीय गतिविधियों पर अधिकारियों से चर्चा
प्रदेश की पंचायत ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने सर्किट हाउस मैहर में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नवगठित मैहर जिले में सभी विभागों के निर्धारित विभागीय लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं में प्रगति लाई जाये। प्रभारी मंत्री ने खरीफ सीजन में किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि समितियों और मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों से किसानों को उर्वरक वितरण की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुवेर्दी, एसडीएम दिव्या पटेल, सीएसपी महेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्वेतांक चैरसिया, कार्यपालन यंत्री आरईएस लाजरूस केरकेट्टा, नगर पालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा, सीईओ जनपद अशोक कुमार तिवारी, एमएल प्रजापति, वेदमणि मिश्रा, एसडीओ जल संसधान, एसडीओपी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।