सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।
By: Ajay Tiwari
Aug 03, 20255:50 PM
14
0

भोपाल: स्टार समाचार
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रविवार, 3 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों में जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस शामिल हैं। मुख्यमंत्री उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी को पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ मजबूत करेंगी। इससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापार, व्यवसाय और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने खास तौर पर रीवा में टाइगर सफारी, शक्तिपीठ मां शारदा देवी और जबलपुर के भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे देश के आम और मध्यम वर्ग के लिए आवागमन का मुख्य साधन है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे का आधुनिकीकरण हुआ है, जिसमें नई ट्रेनों की शुरुआत, आधुनिक कोचों का निर्माण और रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार शामिल है।

इंदौर में अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम का विरोध। परिवार के सदस्यों ने खुद पर केरोसिन डालकर और पोल पर चढ़कर सुसाइड की धमकी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्मदाह के प्रयास को विफल किया।
By: Star News
Nov 14, 20255:51 PM

By: Ajay Tiwari
Nov 14, 20253:41 PM

लोक निर्माण विभाग गरोठ में कार्यरत इंजीनियर कमल जैन के पुत्र हर्षल जैन का अपहरण हो गया है। सामने से अपहरणकर्ता ने हर्षल के मोबाइल से ही काल कर 50 लाख रुपए मांगे हैं। हर्षल गुरुवार सुबह से ही घर से गायब था, शाम को कॉल आने पर उसके अपहरण का खुलासा हुआ।
By: Arvind Mishra
Nov 14, 20253:20 PM

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में ट्रांजिट पर थे, लेकिन अचानक वे राजवाड़ा के गोपाल मंदिर पहुंच गए। इससे पहले सीएम ने एयरपोर्ट पर ही लाउंज में बिहार चुनाव परिणामों की जानकारी ली। सीएम ने शहर के ऐतिहासिक और स्थापत्य कला की नायाब धरोहर गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी भी ली।
By: Arvind Mishra
Nov 14, 202512:55 PM

मध्य प्रदेश के रतलाम में आज सुबह-सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक्सप्रेस वे से बेकाबू होकर एक एसयुवी कार खाई में गिर गई जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शब निकाल कर पीएम हाउस भेजवा दिया है।
By: Arvind Mishra
Nov 14, 202511:21 AM
