रीवा के कृष्णा-राजकपूर आॅडिटोरियम में 26 वर्षों से आयोजित गरबा-डांडिया महोत्सव ने इस बार भी धूम मचा दी। स्टार समाचार ग्रुप और हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2025 मुस्कान जिज्ञासी मुख्य अतिथि रहीं। रंग-बिरंगे परिधानों में कलाकारों की प्रस्तुतियों और दर्शकों के उत्साह ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।
By: Yogesh Patel
Sep 29, 2025just now
हाइलाइट्स
रीवा, स्टार समाचार वेब
नवरात्रि पर्व के शुरूआती दिनों से ही कृष्णा-राजकपूर आॅडिटोरियम में स्टार समाचार गु्रप एवं हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन कर शहर में धूम मचा दिया है। प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को खुले आसमान के नीचे गरबा-डांडिया प्रोग्राम का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत हुआ, हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने जोरदार तालियों से कलाकारों का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2025 की विजेता मुस्कान जिज्ञासी रहीं, जिन्होंने रीवा के गरबा कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कृष्णा राजकपूर आॅडिटोरियम में गरबा-डांडिया महोत्सव के चौथे दिन कलाकारों का हुनर देखने उमड़ी भीड़ को संभाल पाना आयोजनकर्ता एवं पुलिस प्रशासन के लिए काफी मशक्कत भरा रहा। हालांकि कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों को बैठने की विधिवत व्यवस्था की गई। रविवार को कार्यक्रम की मुख्य मेहमान जो छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर निवासी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2025 की विजेता मुस्कान जिज्ञासी रहीं है। गरबा आयोजन स्थल में हिन्दू उत्सव धर्म परिवार व स्टार समाचार के गरबा महोत्सव द्वारा आयोजित किए विशाल मंच में जैसे ही मिसेज जिज्ञासी पहुंची, हजारों की संख्या में शहरवासियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। इस दौरान मुस्कान जिज्ञासी ने गरबा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि रीवा को पहले हम सफेद शेर के नाम से जानते थे, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि गरबा महोत्सव में भी रीवा अपनी अलग पहचान प्रदेश में बना लिया।
विशेष वेशभूषा में कलाकारों ने किया नृत्य
रीवा के विभिन्न ग्रुपों से कृष्णा राजकपूर आॅडिटोरियम में आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने विशेष वेशभूषा में कलाकार पहुंचे। इस दौरान आज की मुख्य अतिथि ने यह देखते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे गुजरात के गरबा पंडाल में खड़ी हूं। इस दौरान कई ग्रुप के कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुति देते हुए हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां पर यह बता दें कि यह कार्यक्रम तकरीबन 26 वर्षों से लगातार चल रहा है। गुरुमीत सिंह मंगू के मार्गदर्शक में रीवा का गरबा महोत्सव नित नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। हर वर्ष दर्शकों की संख्या तीव्र गति से बढ़ रही है। साथ ही कलाकारों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतांजलि पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती प्रधान व वरूण प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी जीतेन्द्र मिश्रा व सभी ने शानदार आयोजन के लिए गुरुमीत सिंह मंगू व उनकी टीम को बधाई देते हुए नवरात्रि पर्व की सभी शहर वासियों को बधाई दी है।
कलाकार साथियों का बढ़ रहा मंच: मंगू
धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू ने उपस्थित मुख्य अतिथि व कलाकार प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि धर्म परिवार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्थानीय पद्मधर पार्क से 26 वर्ष पूर्व संस्थापक स्व. वैद्य बटुक प्रसाद के मार्गदर्शन में शुरू किया जो आज कृष्णा राजकपूर आॅडिटोरियम में एक हजार कलाकर साथियों का मंच हो गया है और निरंतर आगे बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म परिवार का उद्देश्य है कि विंध्य में धार्मिक उत्सवों को भव्य रूप प्रदान करने के साथ ही कलाकारों को बड़ा मंच उपलब्ध कराना। गरबा महोत्सव के चतुर्थ दिवस सभी ग्रुप के कलाकारों ने नए जौहर दिखाकर उपस्थित दर्शकों को झूमने को बाध्य कर दिया।
इनका रहा विशेष सहयोग
मंच का संचालन नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा, मधुलिका श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव राजमणि तिवारी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत एवं संरक्षक सुनील अग्रवाल, महासचिव सुरेश विश्ननोई, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश तोमर, राजीव वर्मा गुड्डू, राकेश आसवानी, मनीष साहू, महिला अध्यक्ष रिचा गुप्ता, संतोषी गुप्ता, चांदनी गुप्ता, माधुरी सोंधिया, प्रिया गुप्ता, वर्षा शुक्ला, प्रतिभा मिश्रा, राजेश नामदेव, आंशु बघेल, राजेश साहू, नागेन्द्र वर्मा, पंकज उपाध्याय, प्रभात सिंह, सत्यम, शिवम मिश्रा, शशि मोल, अनुराग सिंह, सुनील सोनी, मोतीलाल नामदेव ने कार्यक्रम व्यवस्था में विशेष सहयोग दिया।
कई वर्षों से ले रहे भाग
पांच वर्षों से साइनिंग स्टार ग्रुप से गरबा-डांडिया नृत्य में अपनी प्रस्तुति दे रही अंकिता अग्निहोत्री को पिछले वर्ष प्रथम पुरस्कार मिला है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से बीबीए कर चुकी अंकिता ने बताया कि यह कार्यक्रम हिन्दू संस्कृति के लिए एक बड़ा मैसेज देता है।
ओम सांई राम ग्रुप से कृष्णा राजकपूर आॅडिटोरियम में गरबा-डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची शशि दाहिया ने बताया कि वह आठ वर्षों से लगातार गरबा कार्यक्रम में भाग ले रही है। कम्प्यूटर से स्रातक करने के बाद वह रीवा इंटरनेशनल स्कूल में डांस टीचर है। उन्हें कई बार प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
18 वर्षों से लगातार गरबा-डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देने वाली सिमरन वर्मा जो डीसेन्ट डांस परिवार से कृष्णा राजकपूर आॅडिटोरियम में आयोजित गरबा डांडिया कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद बताया कि उन्हें पांच बार प्रथम पुरस्कार मिल चुका है। वह एमईटी दिल्ली से साइकोलॉजी में स्रातक डिग्री ले रही है।
स्टाइलिश ग्रुप रीवा से गरबा-डांडिया नृत्य के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने आॅडिटोरियम पहुंचे सचिन कुशवाहा ने बताया कि वह इस तरह के कार्यक्रम में पिछले चार वर्षों से भाग ले रहे हैं एवं उन्हें गत वर्ष प्रथम पुरस्कार भी मिल चुका है। सचिन कुशवाहा बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र है और वह नृत्य की भी शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा समय होता है जब नवरात्रि में हिन्दू सनातन को समझने का एक बड़ा अवसर मिलता है और लोग एक ही मंच में माता का जयकारा लगाकर अपनी प्रतिभा निखारते है।