मध्य प्रदेश में अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे (वेटिंग) शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से पत्र लिखा है। उनका कहना है कि उन्हें लाडली बहना योजना जैसा पैसा नहीं, बल्कि नौकरी का हक चाहिए। जानें क्यों इन शिक्षकों ने सीएम से की 'भैया' कहकर मार्मिक अपील।
By: Ajay Tiwari
Jun 22, 20257:07 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
ध्य प्रदेश में अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे (वेटिंग) शिक्षकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से पत्र लिखा है। इसके जरिए उन्होंने सरकार का ध्यान अपनी लंबित मांगों की ओर खींचने का प्रयास किया है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें 'लाडली बहनों' को मिलने वाले मासिक भत्ते की तरह पैसा नहीं, बल्कि नौकरी का अधिकार चाहिए।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद, बड़ी संख्या में चयनित उम्मीदवार अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं और अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में खुद को मुख्यमंत्री की 'लाडली बहनें' बताते हुए लिखा है, "हमारी पुकार सुनिए भैया।" उनका कहना है कि वे वर्षों से सरकारी नौकरी की उम्मीद में तैयारी कर रहे हैं और अब जब चयन हो गया है, तब भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है।
पत्र में शिक्षकों ने अपनी मुख्य मांग को स्पष्ट करते हुए लिखा है, "हमें लाडली बहनों को मिलने वाला हर महीने पैसा नहीं चाहिए, हमें हमारा हक चाहिए।" उनका इशारा राज्य सरकार की लोकप्रिय 'लाडली बहना' योजना की ओर था, जिसके तहत महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है। शिक्षकों का तर्क है कि वे प्रशिक्षित और योग्य हैं और उन्हें वित्तीय सहायता के बजाय रोजगार का स्थायी अवसर मिलना चाहिए, जो उनका अधिकार है।