भोपाल: स्टार समाचार वेब

दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पटौदी रियासत के आखिरी नवाब, मंसूर अली खान पटौदी के परिवार ने मध्य प्रदेश में करीब 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति पर अपना हक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। यह संपत्ति लंबे समय से विवादों में रही है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मुख्य रूप से भोपाल में स्थित औकाफ-ए-शाही की संपत्ति से जुड़ा है, जो पहले रियासत के अधीन थी। पटौदी परिवार का मानना है कि औकाफ-ए-शाही की संपत्तियों पर उनका मालिकाना हक है, जबकि मध्य प्रदेश सरकार इस पर अपना अधिकार जताती रही है। इस विवाद के चलते ये संपत्तियां कई दशकों से कानूनी पचड़ों में फंसी हुई हैं।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अब पटौदी परिवार, जिसमें अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, उनके बेटे सैफ अली खान और उनकी दोनों बेटियाँ सोहा अली खान और सबा अली खान शामिल हैं, ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। याचिका में उन्होंने इन संपत्तियों पर अपना हक स्थापित करने और उन्हें वापस पाने की अपील की है। इस याचिका के बाद, इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक नया मोड़ आ गया है।