रीवा में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे बुजुर्ग से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
By: Star News
Dec 20, 20252:40 PM
हाइलाइट्स:
रीवा, स्टार समाचार वेब
मॉर्निग वॉक में निकले बुजुर्ग से लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से नकदी समेत घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है। इसके बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, 16 दिसंबर की सुबह आबिद हुसैन पुत्र इनायत हुसैन निवासी घोघर के साथ पाण्डेन टोला में उस समय लूट की घटना हुई थी, जब वह अपनी स्कूटी से मॉर्निंग वॉक पर रानी तालाब पार्क जा रहे थे। इस दौरान दो की संख्या में बाइक से आये बदमाशों ने उन्हें रोक लिया था और कट्टे की नोक पर 5570 रुपये नकदी समेत मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू किया। मुखबिर व सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान आनंद उर्फ नन्दू बंशल पुत्र राजेन्द्र बंशल 24 वर्ष एवं आशीष उर्फ चोबा बंशल पुत्र राजेन्द्र बंशल 18 वर्ष दोनों निवासी रानीतालाबर बंशल बस्ती के रूप में की गई। लिहाजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर बाइक व दो हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं। इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।