ओडिशा के राउरकेला में भुवनेश्वर से आ रही 9-सीटर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में पायलट समेत 7 लोग घायल, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानें ताजा अपडेट।
By: Ajay Tiwari
Jan 10, 20263:32 PM
राउरकेला. स्टार समाचार वेब
ओडिशा के राउरकेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ भुवनेश्वर से आ रहे इंडिया वन एयर (India One Air) के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। यह हादसा राउरकेला हवाई अड्डे पर लैंडिंग से मात्र 10-15 किलोमीटर पहले हुआ। विमान में 6 यात्री और 1 पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। राहत की बात यह है कि इस गंभीर हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान के क्रैश होने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू किया। भुवनेश्वर से पर्यटन विभाग की एक विशेष टीम भी दुर्घटनास्थल का मुआयना करने के लिए रवाना हो गई है।
कारण की जांच कर रहीं एजेंसियां
स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या खराब मौसम इसकी वजह थी। इतने बड़े हादसे के बावजूद जानमाल का नुकसान न होना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।