
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर रहे। वे सुबह राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने बैलगाड़ी की सवारी की। कुश्ती संघ के मंच से गदा भी लहराई। इस दौरान वे आम लोगों के साथ स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम ने ट्रैफिक जागरूकता के लिए हेलमेट भी बांटे।