अनूपपुर जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और समय पर सूचना न देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जांच और कार्यवाही की मांग की।
By: Yogesh Patel
Jul 22, 20256 hours ago
हाइलाइट्स
अनूपपुर, स्टार समाचार वेब
सिटी कोतवाली अन्तर्गत पुरानी बस्ती रोड शंकर मन्दिर चौक के समीप एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मृतक महिला के परिजन कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर के नाम एडीएम दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की।
मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की मृत्यु की सूचना उन्हें समय पर नहीं दी, मेडिकल कालेज मे मृतका के मायके पक्ष की अनुपस्थिति मे पोस्टमार्टम करवा कर चुपचाप अनूपपुर ससुराल मे अन्तिम संस्कार करने की कोशिश की गयी। जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी नर्मदा गुप्ता उर्फ राजा की पत्नी प्रियंका की संदिग्ध मौत जहर के सेवन से हुई है। माता पिता और परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताडना से प्रियंका की मौत हुई है। एडीएम दिलीप पाण्डेय और पुलिस ने समझाईश देकर आश्वस्त किया कि महिला के माता - पिता के बयान के आधार पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।