चलिए बात करते हैं मध्यप्रदेश की क्वालिटी वाली सड़कों की.. जिसकी बानगी प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिली। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास सड़क धंस गई
By: Ajay Tiwari
Jul 17, 20252 hours ago
हाइलाइट्स
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
चलिए बात करते हैं मध्यप्रदेश की क्वालिटी वाली सड़कों की.. जिसकी बानगी प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिली। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट का गड्ढा बन गया है। कहा जा रहा है, यह सड़क उसी विभाग की है, जिसके मंत्री ने कहा था, जब तक सड़क हैं गड्ढे होते रहेंगे। खबर के लगने पर अफसरान पहुंचे। मरम्मत की।
रोड धंसी, 10 फीट का गड्ढा बना
भोपाल में जारी बारिश के बीच शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास गुरूवार को अचानक रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। रोड धंसने से करीब 10 फीट का गड्ढा हो गया है। गड्ढे के आसपास बैरिकेटिंग की गई है,जिससे की कोई हादसा न हो। सड़क का धंसना कांग्रेसियों के लिए विपक्षी बनने का मौका भी लेकर आया। कांग्रेस नेता अभिनव बारोलिया सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठे गए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
अफसर बोले- नाल है वजह
अफसरों ने कहा कि सड़क पीएडब्ल्यूडी की है और सड़क के नीचे नाला है और फुटपाथ के नीचे की मिट्टी धंसने के कारण सड़क धंसी है। बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया के महल के पास की रोड धंसने का मामला भी सामने आया था।