
रीवा की डॉक्टर कॉलोनी में सरकारी बंगले और आवासों को अवैध क्लीनिक व पैथालॉजी सेंटर में बदल दिया गया है। बिना पंजीयन डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि ऑपरेशन और जांच तक कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर मौन है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भी निजी प्रैक्टिस की जा रही है, जबकि नियमों के तहत यह प्रतिबंधित है। अगर इन अवैध क्लीनिकों से किसी मरीज की जान जाती है, तो जिम्मेदारी कौन लेगा — यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202511:23 PM

गढ़ क्षेत्र में पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिछले छह वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। प्रशासन और विभाग की लापरवाही से यह मार्ग अब हादसों का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति के निर्देशों के बाद भी सुधार अधूरा रहा। ग्रामीणों ने अब पक्की नालियों और टिकाऊ सड़क निर्माण की मांग की है।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202511:06 PM

रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में बीहर नदी किनारे रविवार सुबह 22 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मछली पकड़ने के जाल में फंसे इस अजगर को पार्षद सपना अशोक वर्मा और पूर्व पार्षद प्रकाश सोनी चिंटू की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202510:56 PM

रीवा जिले के समान थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़रिया मोड़ के पास कार सवार तीन तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 4 लाख रुपये मूल्य की 1920 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लाई गई थी और रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में डिलीवरी होनी थी।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202510:51 PM

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के हरनामपुर में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उनसे चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतरवाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से क्रॉस व धार्मिक सामग्री जब्त की। मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202510:30 PM

मुंबई के जवेरी बाजार के एक गोल्ड व्यापारी से 1 करोड़ रुपये लेकर भागा भरोसेमंद कर्मचारी किशोर मिस्त्री आखिरकार मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा मेल में पकड़ा गया। आरोपी के पास से 80 लाख रुपये नकद बरामद हुए। आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता से चोरी का बड़ा मामला सुलझा। जानिए कैसे पकड़ा गया यह चालाक चोर जो 30 साल से व्यापारी के यहां काम करता था।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 202510:27 PM

सतना जिले के कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन दो साल से निष्क्रिय है। ट्रांसफार्मर न लगने से मरीजों को एक्सरे के लिए सतना शहर जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चंदा जुटाकर मदद की पेशकश की, बावजूद इसके अफसरों की लापरवाही के कारण काम अब तक अधर में है। स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के बीच जिम्मेदारी टालने का खेल जारी है, जबकि मरीज लगातार परेशान हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 20259:21 PM

सतना जिले में कुपोषण का संकट फिर उजागर हुआ है। नागौद क्षेत्र के पनास आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य जांच के दौरान 7 बच्चे अति गंभीर कुपोषित पाए गए। चार माह पहले मझगवां क्षेत्र में मासूम रजा हुसैन की मौत के बाद भी जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग से लेकर स्वास्थ्य अमले तक की लापरवाही जारी है। आंकड़े बताते हैं कि सतना के 125 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषण का स्तर सरकारी मानकों से कई गुना अधिक है। योजनाओं और बजट के बावजूद नतीजे नहीं दिख रहे, जिम्मेदार अधिकारी अब भी मौन हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 20259:15 PM

सतना जिले के सज्जनपुर शासकीय विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक रामकृष्ण गुप्ता का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। शिक्षक ने नकली भू-स्वामी बनकर पत्नी के नाम से जमीन की सौदेबाजी करते हुए 11,000 रुपये वसूले। शिकायत के बाद हुई जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद जेडी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है। पूर्व में भी इस शिक्षक के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में कोचिंग दबाव को लेकर शिकायत दर्ज हो चुकी है।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 20258:58 PM

सतना में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में बाल मिलने और हाईप्रोफाइल होटल में एक्सपायरी डेट का पानी परोसे जाने के मामले सामने आए हैं। दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। नागरिकों ने फूड सेफ्टी विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं अधिकारी ने जांच की बात कही है।
By: Yogesh Patel
Oct 27, 20258:08 PM
