रायसेन में रमसिया की टीम ने पांच स्तरीय पिरामिड बनाकर फोड़ी मटकी
By: Gulab rohit
Aug 24, 202510:25 PM
रायसेन। रायसेन के महामाया चौक पर श्री हिंदू उत्सव समिति ने रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रमसिया, सैंडोरा, धनियाखेड़ी और सुराई टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता शाम 4 बजे से शुरू हुई। शुरूआत में मटकी 40 फीट की ऊंचाई पर रखी गई। बाद में इसे 30 फीट तक नीचे लाया गया। टीमों को पर्ची के माध्यम से मटकी फोड़ने का मौका दिया गया।
छठे राउंड में फोड़ सके मटकी
पांचवें राउंड में सैंडोरा टीम मटकी तक नहीं पहुंच पाई। अगले राउंड में रमसिया की टीम ने पांच स्तरीय पिरामिड बनाकर दही से भरी मटकी को फोड़ने में सफलता पाई। विजेता टीम को समिति की ओर से 21,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में रह रहे मौजूद
कार्यक्रम में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष जमुना सेन, राजू राठौर, मनोज अग्रवाल, बबलू ठाकुर, मौजूद थे। इनके अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष रवि खत्री, पार्षद कैलाश ठाकुर और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल हुए।