रोज एक गिलास अदरक-पुदीने का पानी पीने से मिलेंगे कई फायदे, लिवर में जमी गंदगी को होगी बाहर 

अगर आप अक्सर थकान महसूस करते हैं या फिर आपका पाचन तंत्र सही से काम नहीं करता है तो इन समस्याओं के पीछे कहीं न कहीं आपके लिवर में जमा गंदगी हो सकती है।

By: Manohar pal

Aug 26, 20256:12 PM

view1

view0

रोज एक गिलास अदरक-पुदीने का पानी पीने से मिलेंगे कई फायदे, लिवर में जमी गंदगी को होगी बाहर 

अगर आप अक्सर थकान महसूस करते हैं या फिर आपका पाचन तंत्र सही से काम नहीं करता है तो इन समस्याओं के पीछे कहीं न कहीं आपके लिवर में जमा गंदगी हो सकती है। लिवर जो कि हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है, बॉडी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, लेकिन अगर यह खुद ही गंदा हो जाए तो क्या होगा?
इसका एक बहुत ही आसान और घरेलू उपाय है- अदरक और पुदीने का पानी! यह एक साधारण ड्रिंक है, जो लिवर की गंदगी को बाहर निकालने के साथ-साथ कई और फायदे भी देती है। आइए विस्तार से जानते हैं।
 

अदरक और पुदीने के फायदे
ये दोनों ही चीजें अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती हैं। जब ये एक साथ मिलती हैं, तो इनका असर और भी बढ़ जाता है।

अदरक
 इसमें जिंजरोल और शोगोल जैसे बायोएक्टिव तत्व होते हैं, जो लिवर में सूजन को कम करने और उसे नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। यह पाचन को बेहतर बनाता है और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने का काम करते हैं।

पुदीना
पुदीने में मौजूद मेन्थॉल पाचन तंत्र को शांत करता है। यह लिवर में बाइल  के उत्पादन को बढ़ाता है, जो फैट को तोड़ने और लिवर को साफ करने में सहायक होता है। पुदीना भी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और लिवर फंक्शन को बेहतर बनाता है।

अदरक और पुदीने का पानी पीने के फायदे
रोजाना सुबह खाली पेट अदरक और पुदीने का पानी पीने से आपके शरीर पर कई पॉजिटिव इफेक्ट आ सकते हैं:

लिवर की सफाई
यह ड्रिंक लिवर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यह फैटी लिवर की समस्या को कम करने में भी कारगर हो सकता है।

पाचन में सुधार
यह गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

इम्युनिटी बढ़ाए
 इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन आपकी इम्युनिटी को मजबूत करते हैं, जिससे आप बीमारियों से बचे रहते हैं।

शरीर को हाइड्रेट रखे
 यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और गर्मी के दिनों में ताजगी का एहसास दिलाता है।

कैसे बनाएं अदरक-पुदीने का पानी

सामग्री
1 इंच अदरक का टुकड़ा (कसा हुआ या छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
10-15 पुदीने की ताजी पत्तियां
1 गिलास पानी
आधा नींबू का रस (ऑप्शनल)
एक चुटकी काला नमक (ऑप्शनल)

बनाने की विधि
सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालें और उसमें अदरक के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालकर उबाल लें।
जब पानी आधा रह जाए तो आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
छानकर गिलास में डालें। अगर आप चाहें तो इसमें नींबू का रस और काला नमक मिला सकते हैं।
बेहतरीन नतीजों के लिए इसे सुबह खाली पेट पिएं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन और सांस फूलने की समस्या होगी दूर, जानें खाने का तरीका 

2

0

सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन और सांस फूलने की समस्या होगी दूर, जानें खाने का तरीका 

सेब खाना बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन अटैक को दूर किया जा सकता है। दरअसल, माइग्रेन का दर्द बहुत तेज होता है। कुछ लोगों को तो दर्द के कारण उल्टी भी हो जाती है।

Loading...

Aug 27, 20256 hours ago

सेहत को रखना है दुरुस्त तो 40 के बाद महिलाएं डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व

1

0

सेहत को रखना है दुरुस्त तो 40 के बाद महिलाएं डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व

महिलाओं के शरीर में 40 की उम्र के बाद नए बदलाव शुरू हो जाते हैं। इस दौरान उनके शरीर में कई हार्मोनल बदलाव शुरू हो जाते हैं, जिसका उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता है।

Loading...

Aug 26, 20256:21 PM

रोज एक गिलास अदरक-पुदीने का पानी पीने से मिलेंगे कई फायदे, लिवर में जमी गंदगी को होगी बाहर 

1

0

रोज एक गिलास अदरक-पुदीने का पानी पीने से मिलेंगे कई फायदे, लिवर में जमी गंदगी को होगी बाहर 

अगर आप अक्सर थकान महसूस करते हैं या फिर आपका पाचन तंत्र सही से काम नहीं करता है तो इन समस्याओं के पीछे कहीं न कहीं आपके लिवर में जमा गंदगी हो सकती है।

Loading...

Aug 26, 20256:12 PM

चावल के पानी को इस तरह लगाएंगे तो चेहरे से गायब हो जाएंगी झाइयां और झुर्र‍ियां 

1

0

चावल के पानी को इस तरह लगाएंगे तो चेहरे से गायब हो जाएंगी झाइयां और झुर्र‍ियां 

आज के समय में हर कोई सूंदर दिखने की होड़ में लगा हुआ है। कोर‍ियाई ब्‍यूटी की चाह बढ़ रही है। कोर‍िया की लडक‍ियों की स्‍क‍िन बेहद चमकदार और दाग-धब्‍बों के ब‍िना साफ होती है। इनकी त्वचा पर उम्र का असर भी बहुत देर से देखने को म‍िलता है।

Loading...

Aug 25, 20256:18 PM

स्कैल्प की सूजन और खुजली से छुटकारा पाने आजमाएं ये उपाय, डैंड्रफ से भी मिलेगी राहत

1

0

स्कैल्प की सूजन और खुजली से छुटकारा पाने आजमाएं ये उपाय, डैंड्रफ से भी मिलेगी राहत

बारिश के मौसम में बालों की समस्याएं तेजी से बढ़ती हैं। खासकर, इस मौसम में स्कैल्प में खुजली और सूजन की परेशानी बेहद आम हो जाती है। खुजली और सूजन वाली स्कैल्प रूसी, एक्जिमा और गंदगी के कारण हो सकती है

Loading...

Aug 25, 20255:56 PM