बालों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से तेल लगाना सबसे जरूरी स्टेप माना जाता है, जिसके चलते सदियों ने लोग अपने घर में जो भी तेल रखा होता है, उसे गुनगुना करके बालों में लगा लेते हैं। जबकि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।
By: Manohar pal
Nov 05, 20256:15 PM
बालों की सही देखभाल के लिए नियमित रूप से तेल लगाना सबसे जरूरी स्टेप माना जाता है, जिसके चलते सदियों ने लोग अपने घर में जो भी तेल रखा होता है, उसे गुनगुना करके बालों में लगा लेते हैं। जबकि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।
दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर और जरूरतें अलग होती हैं। ऐसे में हमेशा हर व्यक्ति को अपने हेयर टाइप के अनुसार तेल चुनना चाहिए। गलत तेल का इस्तेमाल बालों को रूखा, चिपचिपा या डैमेज्ड बना सकता है। जबकि अगर आप सही तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ये न केवल स्कैल्प को पोषण देता है, बल्कि बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
ज्यादतर लोगों को ये पता ही नहीं है कि उनके बालों के लिए कौन सा तेल बेहतर है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किस हेयर टाइप के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा रहता है और कैसे सही तरीके से तेल लगाकर आप अपने बालों की खूबसूरती वापस पा सकती हैं।
1. ड्राई हेयर के लिए
अगर आपके बाल ड्राई यानी कि काफी ज्यादा रूखे हैं तो आपको हमेशा नारियल के तेल का ही चयन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल का तेल डीप मॉइस्चराइजिंग के लिए बेस्ट, स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इससे सर्दी के मौसम में भी बालों को नमी मिलती रहती है।
2. ऑयली हेयर के लिए
अगर आपके बाल ऑयली यानी कि काफी ज्यादा चिपचिपे हैं तो आपके लिए जोजोबा हेयर से बेहतर कोई तेल हो नहीं सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि जोजोबा तेल हल्का और नॉन-ग्रीसी होता है, जो ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है। इससे बालों का चिपचिपापन कम होता है और बालों को पोषण भी मिलता है।
3. डैमेज बालों के लिए
अगर आपके बाल डैमेज हैं यानि कि दोमुंहे हैं, बेजान हैं तो आपके लिए बादाम का तेल सबसे सही विकल्प है। बादाम के तेल में भर-भर के विटामिन ई पाया जाता है, जोकि बालों को रिपेयर करता है। इसकी मदद से आपके बालों में फिर से जान आ सकती है।
4. नॉर्मल बालों के लिए
अगर आपके बालों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, और न ही रूखापन या ऑयलीनेस है तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण मिलेगा, जिससे बाल जड़ से मजबूत बनेंगे।
5. हेयर ग्रोथ के लिए
अगर आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इसी वजह से हेयर फॉल कम होता है। ये तेल आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।