Lifestyle,
By: Manohar pal
Nov 04, 20256:33 PM
सर्दियां शुरू होते ही हमारी त्वचा के साथ-साथ होंठ भी रूखे, फटने और दर्द देने लगते हैं। बार-बार लिप बाम लगाने के बाद भी कई बार राहत नहीं मिलती, क्योंकि असली देखभाल अंदर से होनी चाहिए। ठंडी हवाएं, कम पानी पीना और मॉइश्चर की कमी, ये सब मिलकर होंठों की नमी छीन लेते हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने होंठों को हमेशा गुलाबी और मुलायम रख सकते हैं।
सर्दियों में कम पानी पीना होंठों के फटने की सबसे बड़ी वजह है। दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं। साथ ही आइए जानते हैं ऐसे देसी उपाय जो सर्दी में आपके होंठों को नेचुरल ग्लो और नमी देंगे ।
शहद और गुलाब की पंखुड़ियां
एक चम्मच शहद में गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट मिलाएं और होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का नेचुरल कलर और नमी दोनों बरकरार रहते हैं।
नारियल तेल का जादू
रोज रात को सोने से पहले होंठों पर हल्का-सा नारियल तेल लगाएं। यह नेचुरल मॉइश्चराइज़र होंठों की सूखापन दूर करता है।
घी का उपयोग
देसी घी होंठों के लिए सबसे पुराना और असरदार नुस्खा है। दिन में दो बार लगाने से फटे होंठ जल्दी ठीक होते हैं।
खीरे का रस
खीरे में मौजूद पानी और विटामिन E होंठों की सूखापन दूर करते हैं। इसे 10 मिनट तक लगाकर धो लें।
चीनी और शहद का स्क्रब
एक चम्मच शहद में आधा चम्मच चीनी मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटती है और होंठ स्मूद बनते हैं।
एलोवेरा जेल
शुद्ध एलोवेरा जेल होंठों को ठंडक और मॉइश्चर देता है। यह फटे होंठों को जल्दी भरने में मदद करता है।