अगर ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स की समस्या से परेशान हैं तो आप कुछ ही उपाय अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। अक्सर ऑयली स्किन के कारण ये समस्या उत्पन्न हो जाती है।
By: Manohar pal
Aug 10, 20256:18 PM
अगर ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स की समस्या से परेशान हैं तो आप कुछ ही उपाय अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। अक्सर ऑयली स्किन के कारण ये समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे नाक के आसपास या फिर दाढ़ी के आसपास ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स विजिबल होते हैं।
कुछ लोग ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स हटाने के लिए रिमूवल टूल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा जोखिम होता है। ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स हटाने के लिए आप घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं।
गर्म पानी एक अच्छा उपाय
ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स हटाने के लिए त्वचा की गहराई से साफ-सफाई करनी चाहिए। स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी से स्किन मुलायम हो जाएगी, जिससे ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स रिमूव करना आसान हो जाएगा। त्वचा से जुड़ी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्टीमिंग की मदद ली जा सकती है।
फॉलो करें ये प्रोसीजर
सबसे पहले एक कटोरी गर्म पानी में एक टॉवल हैंकी को अच्छी तरह से भिगोकर गीला कर लीजिए। अब आपको इस टॉवल को निचोड़कर ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स वाले हिस्से पर लगाकर लेट जाना है। इसी स्टेप को हर एक-दो मिनट के बाद रिपीट करें। पांच से दस मिनट में आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी। स्टीम लेकर भी आप अपनी स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं।
आसानी से निकल जाएंगे ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स
सॉफ्ट स्किन को दबाते हुए आप आसानी से ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स को निकाल सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी पाउडर, एक स्पून चावल का आटा, एक स्पून नींबू का रस और एक स्पून एलोवेरा जेल को निकालकर मिक्स कर लीजिए। आप गीली स्किन पर इस मिक्सचर से स्क्रबिंग करके भी ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स को हटा सकते हैं।
नेचुरली ब्लैकहेड्स या फिर वाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस घरेलू नुस्खे की मदद ली जा सकती है।