मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के कसरावद में एक मिठाई की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पा लिया। आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
By: Arvind Mishra
Nov 07, 20251:32 PM
खरगोन। स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के कसरावद में एक मिठाई की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पा लिया। दरअसल, कसरावद के जय स्तंभ चौराहे के सामने स्थित भगवती स्वीट सेंटर में शुक्रवार की अलसुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बंद दुकान मे धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान का ताला खोलते ही अंदर से तेज लपटें और घना धुआं उठने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर परिषद को आग की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम एक पानी के टैंकर के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस ने शुरू की जांच
आगजनी में दुकान में रखा मिठाई का स्टॉक, फ्रिज, ओवन और अन्य कीमती उपकरण जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि आग पर समय रहते हुए काबू पाया गया। अन्यथा आस पास की दुकाने भी चपेट में आने से बाल-बाल बची। बड़ा हादसा टला। आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।