देश की राजधानी में स्कूल और कॉलेजों को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नहीं नहीं ले रहा है। इससे स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वहीं पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।
By: Arvind Mishra
देश की राजधानी में स्कूल और कॉलेजों को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नहीं नहीं ले रहा है। इससे स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वहीं पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत 20 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल मिले है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई तो हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड को लेकर कॉलेजों में पहुंची। सर्च के दौरान कॉलेजों के अंदर कोई भी संदिग्ध चीज या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। साथ ही धमकी भी फर्जी निकली है। वहीं, पुलिस ने शक जताया है कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया होगा।
वहीं, धमकी मिलने से सभी कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन सवाल है कि अभी तक दिल्ली पुलिस धमकी देने वालों पकड़ नहीं पाई है।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों और अस्पताल को बार-बार धमकी मिलने का मामला गंभीर मुद्दा बन गया है। 20 अगस्त को भी दिल्ली के 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे।
दिल्ली पुलिस के अनुसार इससे पहले मिले धमकी भरे ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ले गई थी। इसके साथ ही हमने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। इससे पहले दिसंबर महीने में पिछले साल 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में सभी फर्जी साबित हुए थे।