रूस और यूक्रेन ने शुक्रवार को एक दूसरे को निशाना बनाते हुए जमकर हवाई हमले किए हैं। इस हमलों में दोनों देशों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।
By: Sandeep malviya
Jul 26, 20257 hours ago
मॉस्को/कीव। रूस और यूक्रेन ने रात भर एक दूसरे पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में दोनों देशों में दो-दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी ड्निप्रो और उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्रों पर रॉकेट और ड्रोन से हमले किए गए। ड्निप्रो के प्रमुख सेरही लिसाक ने कहा कि इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
ड्निप्रो शहर में हमले के दौरान एक बहुमंजिला इमारत और व्यवसायिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए और इस क्षेत्र में एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई। सुमी में तीन लोग घायल हुए हैं। खारकिव में रात भर भीषण हवाई बमबारी हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर तीन घंटे की अवधि में चार गाइडेड हवाई बम, दो बैलिस्टिक मिसाइल और 15 ड्रोन दागे गए। खारकिव के मेयर ने कहा कि हमले में ऊंची आवासीय इमारतें, स्थानीय व्यवसाय, सड़कें और संचार नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बचावकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, रूस ने दूसरा हमला शुरूआती हमले में घायल हुए लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे आपातकालीन कर्मचारियों को निशाना बनाकर किया।
वायु सेना की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने रात भर में कुल मिलाकर 208 ड्रोन और 27 मिसाइलों से यूक्रेन को निशाना बनाया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ने 183 ड्रोन और 17 मिसाइलों को मार गिराया या रोक दिया, लेकिन नौ स्थानों पर 10 मिसाइलों और 25 ड्रोनों से हमले दर्ज किए गए।
रूस ने भी किया लोगों की मौत का दावा
वहीं, रूसी अधिकारियों ने भी यूक्रेनी ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन ने रात भर कई क्षेत्रों को निशाना बनाया। कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे रोस्तोव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के ड्रोन्स ने सिग्नल रेडियो प्लांट पर हमला किया, जो जैमिंग उपकरण बनाता है। मेयर सर्गेई सोबयानिन का कहना है कि ड्रोन ने मास्को को भी निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें मार गिराया गया। राजधानी के दक्षिण-पूर्व में एक अज्ञात औद्योगिक सुविधा को भी निशाना बनाया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने कुल 54 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। जिनमें यूक्रेन की सीमा पर स्थित ब्रांस्क क्षेत्र में 24, रोस्तोव क्षेत्र में 12, क्रीमिया प्रायद्वीप में छह, आजोव सागर में चार, काला सागर में तीन और ओरलोव, तुला और बेलगोरोद क्षेत्रों में कुछ अन्य ड्रोन शामिल हैं।