यूक्रेन पर एक बार फिर रूस ने बड़ा हमला किया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि एक जेल पर रूस के हवाई हमले में 17 कैदियों की मौत हो गई है और 80 लोग घायल हो गए।
By: Sandeep malviya
Jul 29, 202513 hours ago
कीव। यूक्रेन की एक जेल और एक चिकित्सा सुविधा पर ग्लाइड बमों और बैलिस्टिक मिसाइलों से रूस ने रात हमला किया। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। रूस ने यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के कुछ घंटे बाद किया है। जिसमें ट्रंप ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर वह यूक्रेन के साथ समझौता नहीं करता है, तो उसे कड़े प्रतिबंधों और टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया क्षेत्र में जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। यह हमला सोमवार देर रात किया गया। हमले के दौरान जेल को टारगेट करते हुए चार बम गिरा गए। हमले में में कम से कम 17 कैदियों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए।
केंद्रीय यूक्रेन के ड्नीप्रो क्षेत्र में रूसी मिसाइलों ने एक तीन मंजिला इमारत को निशाना बनाया और पास के चिकित्सा संस्थानों को नुकसान पहुंचाया है। रूसी हमलों में एक प्रसूति अस्पताल और शहर का एक अस्पताल वार्ड सहित आस-पास की कई चिकित्सा सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कम से कम चार लोग मारे गए और आठ घायल हो गए। जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। जिसकी हालत गंभीर है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि देश भर में 73 शहरों, कस्बों और गांवों को रूस ने निशाना बनाया है। इन हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, ये जानबूझकर किए गए हमले थे, आकस्मिक नहीं।
ग्लाइड बम, ड्रोन और मिसाइलों से हमला
यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने रात में दो एस्कंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइलें और 37 शाहेड-टाइप के हमलावर ड्रोन तथा डिकोय ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से 32 शाहेड ड्रोन यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम ने नष्ट या निष्क्रिय कर दिए। मध्यरात्रि के आसपास रूस ने बिलेंकिवस्का सुधार सुविधा पर हमला किया। जिससे जेल का भोजन हॉल पूरी तरह नष्ट हो गया और अन्य प्रशासनिक व क्वारंटीन भवनों को नुकसान पहुंचा। हालांकि जेल की परिधि की बाड़ को कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई कैदी फरार नहीं हुआ। हमले में कम से कम 42 कैदियों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य 40 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले की निंदा की और कहा कि जेल जैसे नागरिक ढांचे पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत युद्ध अपराध है।
यूक्रेन ने किया पलटवार
यूक्रेन ने रूसी हमलों का जवाब देने के लिए अपनी लंबी दूरी की ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किय। जिसके जरिए उसने रूस के तेल डिपो, हथियार निर्माण संयंत्रों को निशाना बनाया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि रातभर में 74 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। जिनमें से 43 ब्रायंस्क क्षेत्र में थे। रूस के रोस्तोव क्षेत्र के प्रमुख यूरी स्ल्यूसर ने बताया कि साल्स्क शहर में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और साल्स्क रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। एक मालगाड़ी जल गई और यात्री ट्रेन के दो डिब्बों की खिड़कियां टूट गईं। यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और रेलवे यातायात को स्थगित कर दिया गया।