मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बस नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई।
By: Gulab rohit
Aug 05, 20259 hours ago
नर्मदापुरम। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बस नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में 8 छात्र और एक टीचर घायल हुए हैं। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों में साहिल पटेल, अंशिका, कार्तिका, काशिक चौरे, रागिनी, आरुषि बरखने सहित एक शिक्षिका शिवानी चौरे शामिल हैं। इनमें 5 बच्चों को फ्रैक्चर हुआ है, 3 को सामान्य चोटें आई हैं और शिक्षिका के पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है।
दूसरी बस से अस्पताल पहुंचाए गए घायल बच्चे
घटना के तुरंत बाद दूसरी स्कूल बस की मदद से सभी घायलों को नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा रोहना से करीब 2 किलोमीटर पहले हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी बच्चों को संभालने में मदद की।
प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नीता कोरी, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, आरटीओ रिंकू शर्मा, बीईओ नीरजा उईके और बीआरसी सपना गोलानी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि कार को बचाते वक्त बस का संतुलन बिगड़ा। हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।
स्कूल प्रबंधन ने बस हटवा दी
हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने बस को घटनास्थल से तुरंत हटवाकर स्कूल परिसर में खड़ा करवा दिया था। जब आरटीओ और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां बस नहीं मिली। खंभा तिरछा और पेड़ क्षतिग्रस्त मिला। बाद में बस स्कूल परिसर में खड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने पहुंचा दिया।
बस में नहीं मिले सुरक्षा उपकरण
जांच में पता चला कि बस का रजिस्ट्रेशन 2009 का है, यानी यह 16 साल पुरानी है। बस में फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं मिले। हायर सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह सामान्य प्लेट लगी थी। आरटीओ रिंकू शर्मा ने बताया कि दस्तावेजों में फिटनेस और परमिट तो मिले हैं, लेकिन मौके पर जरूरी चीजें नहीं मिलीं। फिटनेस पहले जारी किया गया था, अब जांच कराई जा रही है कि किन शर्तों पर फिटनेस दिया गया था और वर्तमान स्थिति क्या है।