खबरों का सफरनामा. हर सुबह आपको देश-दुनिया और आपके आसपास की खबरों से रू ब रू करता बुलेटिन. आज (10 दिसंबर 2025) में बात वंदेमातरम को लेकर राज्य सभा में बहस की. लोकसभा राहुल का बयान और हंगामें की और तमाम खबरें
By: Star News
Dec 10, 20255:06 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह.. खबरों का सफरनामा. हर सुबह आपको देश-दुनिया और आपके आसपास की खबरों से रू ब रू करता बुलेटिन. आज (10 दिसंबर 2025) में बात वंदेमातरम को लेकर राज्य सभा में बहस की. लोकसभा राहुल का बयान और हंगामें की और तमाम खबरें
प्राग। चेक गणराज्य में राजनीति का बड़ा बदलाव हुआ है। अरबपति पॉपुलिस्ट नेता आंद्रेज बाबिस ने मंगलवार को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। यह बाबिस की सत्ता में दूसरी पारी है, वे इससे पहले 2017 से 2021 तक भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं। शपथ लेते समय बाबिस ने कहा कि वे देश के हितों की रक्षा दुनिया में कहीं भी करेंगे और चेक गणराज्य को धरती पर रहने के लिए सबसे बेहतर जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। विस्तार से पढ़ें...
विल्नियस। रूस समर्थित बेलारूस से लगातार आ रहे मौसम संबंधी गुब्बारों द्वारा एयरस्पेस उल्लंघन के बाद लिथुआनिया की सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया। पिछले कुछ हफ्तों में ये गुब्बारे देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कई बार बंद करवाने की वजह बने, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए। विस्तार से पढें...
लंदन. पाकिस्तान के लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का अविश्वास अब यहाँ के बड़े मंत्रियों के साथ होने वाली घटनाओं से भी स्पष्ट हो रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी को लंदन में ब्रिटिश पुलिस की कड़ी जाँच का सामना करना पड़ा। विस्तार से पढ़ें...
जकार्ता. सेंट्रल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने इस भीषण हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, "अब तक 20 शव निकाले गए हैं, जिनमें 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं।" उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी थी। विस्तार से पढ़ें...
अमेरिका. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन विदेशी कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है, जिसमें भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक शामिल हैं। ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में आयोजित एक बैठक में दिया, जहां किसानों ने सस्ते विदेशी उत्पादों के कारण अमेरिकी बाजार पर पड़ रहे प्रभाव की शिकायत की। विस्तार से पढ़ें...
राष्ट्रीय
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों (Electoral Reforms) और मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर देश की संवैधानिक संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित करने का गंभीर आरोप लगाया। विस्तार से पढ़ें...
नई दिल्ली। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा हुई। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। शाह ने कहा- ये महान सदन वंदे मातरम के भाव के लिए, यशोगान के लिए और वंदे मातरम को चिरंजीव बनाने के लिए चर्चा करे और इस चर्चा के माध्यम से हमारे देश के बच्चे, किशोर, युवा आने वाली पीढ़ियों तक वंदे मातरम के आजादी के लिए योगदान को याद करें। विस्तार से पढे़ं..
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को नोटिस दिया है। यह नोटिस उस याचिका पर आया है, जिसमें दावा किया गया कि सोनिया गांधी का नाम 1980-81 की मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़ा गया था। अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। इस दौरान सोनिया को नोटिस का जवाब देना होगा। विस्तार से पढ़ें...
शामली/ तरनतारन। उत्तरप्रदेश के शामली में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी समयदीन ढेर हो गया। बदमाश पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं पंजाब के तरनतारन जिले की खड़ूर साहिब रोड स्थित गांव भुल्लर में व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड आरोपी सुखबीर कोटला सुक्खा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। विस्तार से पढ़ें..
मध्यप्रदेश
खजुराहो. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास और रोजगार संपन्न बनाने, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सड़कों के निर्माण सहित नौरादेही अभ्यारण्य में चीता के रहवास के लिए विकास कार्यों को स्वीकृति जैसे अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। विस्तार से पढ़ें..
राजनगर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की। सरकार ने सिंगल क्लिक से 1.26 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी बहनों के खातों में कुल 1857 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। विस्तार से पढ़ें...
भोपाल। भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सभी जिलों में एसआईआर प्रक्रिया तेजी से करवा रहा है। दिन में तीन बार कलेक्टरों से रिपोर्ट तलब की जा रही है। चार नवंबर से एसआईआर का कार्य शुरू हुआ था, जिसका प्रारूप परिणाम 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा। अभी शिफ्टेड मतदाताओं की सूची प्राप्त नहीं हुई है, जो प्रकाशन से पहले स्पष्ट की जाएगी। विस्तार से पढ़ें..
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले खजुराहो में संचालित गौतम रिसोर्ट में आठ कर्मचारियों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। जहां सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच का अभी इलाज चल रहा है। इसमें दो की हालत काफी गंभीर है। विस्तार से पढ़ें...
चलते-चलते...
कर्म का कोई Menu नहीं होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे।