आयुर्वेद में ब्राह्मी को एलोपेसिया एरीटा यानी गंजेपन के इलाज के लिए कारगर जड़ीबूटी मानी जाती है। इसे लोग तेल के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
By: Manohar pal
Oct 24, 20255:27 PM
आयुर्वेद में ब्राह्मी को एलोपेसिया एरीटा यानी गंजेपन के इलाज के लिए कारगर जड़ीबूटी मानी जाती है। इसे लोग तेल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, ब्राह्मी का तेल बालों के विकास को बढ़ावा देता है। यह बालों के रोमछिद्रों की सफाई करता है और इसे अंदर से खोलता है। इससे बालों को न्यूट्रिशन मिलता है और मजबूत व घने बाल पाने में मदद मिलती है। इसके अलावा भी बालों के लिए ब्राह्मी के कई फायदे हैं, कैसे जानते हैं।
बालों के लिए ब्राह्मी तेल के फायदे
ब्राह्मी तेल से बाल फिर से उगते हैं: ब्राह्मी बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। यह रोम छिद्रों और जड़ों को मजबूत बनाता है, बेहतर और मजबूत बालों को वापस बढ़ने में मदद करता है। यह मौजूदा बालों को झड़ने से भी रोकता है और इस तरह ये गंजेपन की समस्या में कारगर तरीके से काम करता है।
घने बालों के लिए लगाएं ब्राह्मी तेल: बालों के लिए ब्राह्मी का तेल जड़ों को अच्छी तरह से पोषण देने में मदद करता है और जड़ों को मोटा करके बालों के विकास को तेज करता है। इसके अलावा ब्राह्मी स्कैल्प को ठंडा रखने में भी मदद करती है और बालों को घना करती है।
दोमुंहे बालों के लिए फायदेमंद: स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों के लिए ब्राह्मी का तेल काफी कारगर तरीके से काम करता है। साथ ही ये रूखे और बेजान बालो में नमी लाता है और इसके टैक्चर को सही करता है। इससे दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है।
डैंड्रफ की समस्या में कारगर: डैंड्रफ की समस्या में ब्राह्मी का तेल काफी फायदेमंद है। दरअसल, डैंड्रफ कई बार फंगल संक्रमण के कारण होते हैं और ऐसे में ये डैंड्रफ को कम करता है और स्कैल्प को साफ करता है। ये सीबम के स्तर को संतुलित करता है और डैंड्रफ को रोक सकते हैं।
तो, अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं या फिर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो आप ब्राह्मी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।