कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो विमान बीच हवा में आपस में टकरा गए, इस हादसे में दोनों विमानों के पायलट की मौत हो गई। जिसमें एक पायलट भारतीय छात्र था और दूसरी कनाडाई युवती थी। भारतीय दूतावास ने इस हादसे पर दुख जताया है।
By: Sandeep malviya
Jul 10, 202516 hours ago
ओटावा । कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर में भारत के एक छात्र पायलट की मौत हो गई। मृतक छात्र पायलट की पहचान श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है। वह कनाडा में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे। यह हादसा स्टीनबैक नाम के इलाके के पास हुआ, जो कनाडा के विंनीपेग शहर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मौजूद है। इस हादसे में एक और छात्र पायलट की भी मौत हो गई, जिसका नाम सावाना मे रोयेस था। वह कनाडा की रहने वाली थीं और अपने पायलट पिता के पदचिह्नों पर चलना चाहती थीं।
टेकआफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे दोनों
दोनों पायलट हार्व्स एयर नाम की फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे थे। मामले में स्कूल के प्रमुख एडम पेनर ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों पायलट टेकआफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे और लैंडिंग स्ट्रिप की ओर आ रहे थे। भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो ने बताया कि वह श्रीहरि के परिवार, फ्लाइट स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हर तरह की सहायता दे रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
दोनों छोटे, एकल इंजन वाले विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर के बाद दोनों विमान जमीन पर गिर गए और मलबे से दोनों पायलटों के शव बरामद किए गए। किसी विमान में कोई अन्य यात्री सवार नहीं था।
चश्मदीद ने बयां किया हादसा
स्टीनबैक में रहने वाले नथानिएल प्लेट ने बताया कि उन्होंने मंगलवार सुबह एक तेज धमाके की आवाज सुनी। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा, 'ये जरूर प्लेन क्रैश है।' थोड़ी देर बाद उन्होंने काले धुएं का बड़ा गुबार देखा और फिर एक और धमाका हुआ। वहीं इस मामले में कनाडा की ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (टीएसबी) ने इस दुखद घटना की जांच शुरू कर दी है। यह एजेंसी देश में हुए हर तरह के हवाई हादसों की जांच करती है।