रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने खाते से 30 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बेटे के इलाज के लिए रुपये रखे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
By: Yogesh Patel
Sep 09, 202540 minutes ago
हाइलाइट्स
रीवा, स्टार समाचार वेब
शहर में एक बार फिर एटीएम बदल कर खाते से रुपये पार करने का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पड़रा में संचालित एटीएम बूथ का है। पीड़ित ने सिविल लाइन थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र ज्वाला प्रसाद पाण्डेय निवासी पडरा सोमवार को अपने निजी प्रायोजन हेतु पड़रा स्थित एनके होण्डा के बगल में स्थित एसबीआई के एटीमए बूथ में रुपये निकालने गये थे। उन्होंने 5 हजार रुपये निकाला और इसके बाद बैलेंस चेक किया। तभी वहां दो अन्य व्यक्ति पहुंच गये, जिन्होंने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद पीड़ित वहां से निकल गये। जैसे ही ढेकहा तिराहा पहुंचे तो उनके मोबाइल में दस-दस हजार रुपये की तीन किश्त यानी 30 हजार रुपये एटीएम बूथ से आहरित होने का मैसेज आया। लिहाजा वे तत्काल ही एटीएम बूथ पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद वे सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत उपरांत जांच शुरू कर दिया है।
सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्ध
शिकायत को सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने गंभीरता से लिया और तत्काल ही पुलिस टीम को जांच में लगा दिया। इस दौरान ना सिर्फ एटीएम बूथ में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज निकाली गई, बल्कि संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों के पकड़ लिया जायेगा।
बेटे के इलाज के लिये रखे थे रुपये
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बैंक में अपने बेटे के इलाज के लिये रुपये एकत्रित कर रखा था। बेटे के उपचार में हर माह 25 से 30 हजार रुपये लगता है। लेकिन बदमाशों की इस करतूत के चलते उनके बेटे के इलाज में समस्या उत्पन्न हो गई है। लिहाजा उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके खाते से निकाले गये रुपयों को जल्द से जल्द दिलवाया जाये।