प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की। भोपाल के रायसेन में 10 अगस्त को विशाल रेल कोच निर्माण इकाई का भूमिपूजन होगा। जानें 'सकारात्मक सोच' टीम और बुंदेलखंड के किलों पर भी PM की सराहना।
By: Ajay Tiwari
Jul 27, 2025just now
हाइलाइट्स
भोपाल: स्टार समाचार वेब.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' भोपाल के वार्ड 50 स्थित शील पब्लिक स्कूल में स्थानीय रहवासियों के साथ सुनी। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि भोपाल की सीमा के पास रायसेन में एक विशाल रेल कोच निर्माण इकाई का भूमिपूजन 10 अगस्त को होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय रहवासियों के साथ बरगद का पौधा भी रोपा।
पीएम ने क्या कहा-
'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की सराहना करते हुए भोपाल की टीम 'सकारात्मक सोच' का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यह 200 महिलाओं की टीम सिर्फ सफाई ही नहीं करती, बल्कि शहर के 17 पार्कों की सफाई, कपड़े के थैले बांटकर सोच भी बदलती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों से ही भोपाल स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे आया है। प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों जैसे ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार और चंदेरी का भी जिक्र किया। उन्होंने इन्हें हमारी संस्कृति, संस्कार और स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए देशवासियों से इन किलों की यात्रा कर इतिहास जानने और गौरव महसूस करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'मन की बात' कार्यक्रम को देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर की प्रेरणादायक जानकारियाँ प्रदान करता है, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।