ठंड आते ही हर कोई ड्राई स्किन को लेकर काफी परेशान रहता है। रूखी बेजान त्वचा चेहरे की चमक को फीका बना देती है। स्किन का ग्लो कम होने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा का खास ख्याल रखें।
By: Manohar pal
Oct 22, 20255:46 PM
ठंड आते ही हर कोई ड्राई स्किन को लेकर काफी परेशान रहता है। रूखी बेजान त्वचा चेहरे की चमक को फीका बना देती है। स्किन का ग्लो कम होने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा का खास ख्याल रखें। भरपूर पानी पीएं और गर्म पानी की जगह ठंडे पानी से नहाएं। इसके तुरंत बाद हाथ पैर और पूरी बॉडी पर तेल से मालिश करें। क्रीम और लोशन से कहीं ज्यादा असरदार तेल होता है। इससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है और मुलायम बनती है। जानिए त्वचा पर लगाने के लिए कौन सा तेल अच्छा है।
त्वचा के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?
नारियल का तेल
जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई रहती है उन्हें क्रीम या लोशन की बजाय चेहरे और पूरी त्वचा पर नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए। इसके लिए ऑर्गेनिक वर्जिन नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नहाने के बाद नारियल का तेल लगाने से स्किन ग्लो करने लगेगी। आप चाहें को रात में नारियल तेल से मसाज करके सो जाएं।
आर्गन ऑयल
सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं तो नहाने के बाद आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे आप चेहरे और पूरे शरीर पर आसानी से लगा सकते हैं। ऑर्गन ऑयल से मालिश करने से स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहती है। इस तेल को लगाने से त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनाती है। आर्गन ऑयल विटामिन ई और फैटी एडिस होते हैं जो त्वचा को रूखा बनाने से बचाते हैं।
बादाम तेल
ठंड में जब त्वचा फटने लगती है तो फेस पर और पूरे शरीर पर बादाम का तेल लगाएं। बादाम का तेल ठंड के दिनों में किसी औषधी से कम नहीं है। बादाम के तेल में विटामिन ई ज्यादा होता है। जो आपकी त्वचा की ड्राईनेस को दूर करता है। नहाने के बाद पूरी बॉडी पर बादाम के तेल की मालिश करने से रूखापन कम होगा। बादाम का तेल लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम हो जाती हैं।
ऑलिव ऑयल
जैतून का तेल यानि ऑलिव ऑयल थोड़ा हैवी होता है जो त्वचा की नमी बनाए रखने और सर्दियों में ड्राईनेस से बचाने के लिए एकदम सही है। ऑलिव ऑयल त्वचा पर एक सेफ्टी लेयर तैयार करता है। खासतौर से कोहनी, घुटने और पैरों को सॉफ्ट रखता है।ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स फाइन लाइन्स को भी कम करते हैं।