अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ गया है। इस बीच टैरिफ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात रखी है।
By: Arvind Mishra
Aug 10, 202510:12 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ गया है। इस बीच टैरिफ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में जो देश दादागिरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीक है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आज दुनिया में जो देश दादागीरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास आर्थिक ताकत और टेक्नोलॉजी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को निर्यात बढ़ाना और आयात घटाना होगा, तभी हम आत्मनिर्भर बनकर दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे। वीएनआईटी में आयोजित एक समारोह के दौरान में गडकरी ने कहा, अगर हमारे निर्यात और अर्थव्यवस्था की दर बढ़ेगी तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के पास जाने की जरूरत पड़ेगी, जो देश दादागीरी कर रहे हैं, वे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास टेक्नोलॉजी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अगर हमारे पास बेहतर टेक्नोलॉजी और संसाधन होंगे तो हम किसी पर दबाव नहीं डालेंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व कल्याण सबसे महत्वपूर्ण है। हम वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और इन समस्याओं का समाधान साइंस और टेक्नोलॉजी यानी ज्ञान में है, जो एक शक्ति है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि यदि भारत को विश्वगुरु बनना है तो निर्यात बढ़ाना और आयात कम करना जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि शोध संस्थान, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शोध करें। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य क्षेत्रों में शोध भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।