चेहरे पर निकले जिद्दी दाग-धब्बे अक्सर लोगों के कॉन्फिडेंस को बुरी तरह से प्रभावित कर देते हैं। अगर आप भी दाग-धब्बों को दूर कर अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो चंदन पाउडर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By: Manohar pal
Oct 22, 20255:56 PM
चेहरे पर निकले जिद्दी दाग-धब्बे अक्सर लोगों के कॉन्फिडेंस को बुरी तरह से प्रभावित कर देते हैं। अगर आप भी दाग-धब्बों को दूर कर अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो चंदन पाउडर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर और गुलाब जल, दोनों चीजों में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण आपकी त्वचा की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
कैसे बनाएं फेस पैक?
घर पर केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक स्पून चंदन पाउडर निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में दो स्पून गुलाब जल निकाल लें और फिर दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पेस्ट त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
आइए इस फेस पैक को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं। इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। अब लगभग 15 मिनट तक इस फेस पैक के सूखने का इंतजार कीजिए। 15-20 मिनट के बाद आप फेस वॉश कर सकते हैं।
त्वचा के लिए वरदान
दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर और गुलाब जल से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये केमिकल फ्री फेस पैक मुहांसों को दूर करने के साथ-साथ त्वचा पर महसूस होने वाली जलन और रेडनेस से राहत दिलाने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा इस फेस पैक को रेगुलरली यूज करने की वजह से त्वचा के निखार को भी काफी हद तक सुधारा जा सकता है।