मध्य प्रदेश सरकार ने दो पुलिस अधीक्षक समेत नौ आईपीएस के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी किए। दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार रात मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए।
By: Arvind Mishra
Aug 22, 202510:17 AM
मध्य प्रदेश सरकार ने दो पुलिस अधीक्षक समेत नौ आईपीएस के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी किए। दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार रात मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं ऋषिकेश मीना नरसिंहपुर के नए एसपी होंगे। उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अभिषेक रंजन की पोस्टिंग की गई है। अभिषेक अभी सिंगरौली में एएसपी के पद पर पदस्थ हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस भोपाल जितेंद्र सिंह पवार को पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल बनाया गया है। वहीं नरसिंहपुर की एसपी मृगाखी डेका एआईजी, पीएचक्यू में तैनात किया गया है। मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद को सेनानी प्रथम वाहिनी एसएएफ इंदौर बनाया गया है। ऋषिकेश मीना पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
विनोद कुमार मीना पुलिस उपायुक्त जोन वन इंदौर को एसपी मंदसौर बनाया गया है। एएसपी उज्जैन मयूर खंडेलवाल को पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद कलगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को पुलिस उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है। कृष्ण लाल चंदानी एएसपी ग्वालियर को पुलिस उपायुक्त जोन वन नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है।
मंदसौर में एक महीने पहले भाजपा के युवा नेता की हत्या का मामला काफी चर्चा में रहा था। इसके पहले जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयान के बाद यहां कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी और मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इसके अलावा मंदसौर के जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ का मामला भी काफी चर्चा में रहा था। नरसिंहपुर जिले में भाजपा के एक युवा नेता को गोली मारकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है।