सतना में बुधवार-गुरुवार की रात गरज-चमक और बारिश के बीच बिजली व्यवस्था ठप हो गई। 33 केवी के तीन फीडर और 132 केवी उपकेंद्र में आई खराबी से शहर का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा। रातभर चली मेंटेनेंस टीम की कड़ी मेहनत से आपूर्ति बहाल की गई।
By: Star News
Sep 05, 20252:18 PM
हाइलाइट्स:
सतना, स्टार समाचार वेब
बुधवार-गुरुवार की देर रात गरज-चमक के साथ हुई बारिश से रात में शहर की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई थी। बताया गया कि सिटी डिवीजन के 33 केवी के तीन उपकेंद्र में बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इसके अलावा 132 केवी उपकेंद्र का बस तार टूटने से पूरे शहरी क्षेत्र में अंधेरा छा गया। बिजली विभाग के मेंटेनेंस टीम द्वारा रात में ही चारों उपकेंद्रों के फाल्ट को सुधारकर बिजली आपूर्ति निर्बाध की गई। मिली जानकारी के मुताबिक चार उपकेंद्रों में फाल्ट आने के कारण सिटी डिवीजन अंतर्गत प्रेम नगर, धवारी, कोलगवां, टिकुरिया टोला, भरहुत नगर, महादेवा, बगहा आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई दो से तीन घंटे तक बंद थी।
कोलगवां क्षेत्र की लाइन का इंसुलेटर खराब, तारें टूटी
विद्युत विभाग के मेंटेनेंस एई कुलदीप मिश्रा ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की देर रात चार उपकेंद्रों में बिजली गिरने से शहर संभाग की आधे से ज्यादा क्षेत्रों में अंधेरा छा गया था जिसे रात में ही सुधारने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर बुधवार की शाम को हुई तेज बारिश और आसमान से गिरी बिजली ने सबसे पहले 33 केवी कोलगवां लाइन को ठप कर दिया था। पलक झपकते ही शहर का बड़ा हिस्सा गहरे अंधेरे में डूब गया था। बताया गया कि हालात इतने विकट थे कि लगातार बरसात, कड़कती बिजली और कीचड़ से भरे माहौल में रात में बिजली बहाल होना असंभव लग रहा था। फाल्ट ढूंढने में भारी समस्या आ रही थी। मेंटेनेंस टीम ने बताया कि उपकेंद्र का इंसुलेटर खराब था एवं तारें भी टूटी थी, जिन्हे रात में बनाना असंभव था। बताया गया कि इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर की मेंटेनेंस टीम से संतोष कुशवाहा, योगेन्द्र रजक एवं पुष्पेंद्र कुशवाहा की टीम को सुधार कार्य में लगाया गया। टीम द्वारा रात में ही खतरनाक हालातों के बीच इंसुलेटर बदला गया, पोलों में चढ़कर टूटे तार खींचे गए और लाइन को चालू किया गया।
रेल्वे स्टेशन, प्रेम नगर के साथ 132 केवी का फीडर रहा ध्वस्त
बताया गया कि इसके बाद 4 सितम्बर को रात 12:45 बजे एक बार फिर शुरू हुई तेज बारिश और आसमान से गिरी बिजली से सतना की 33 केवी रेल्वे लाइन, 33 केवी प्रेम नगर लाइन के साथ शहर की 132 केवी उपकेंद्र भी ठप हो गया था। इन केंद्रों के ठप होने से शर के बड़े एरिया रेलवे स्टेशन और धवारी, प्रेम नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली बंद होते ही एफओसी में शिकायतों का अम्बार लग गया था। बताया गया कि बरसते पानी में घंटों भर चली पेट्रोलिंग में पाया गया कि दोनों लाइन में इंसुलेटर खराब होने के साथ ही 132 केवी उपकेन्द्र सतना वन का फीडर बस बार भी टूट गया था। तीनों उपकेंद्र में आई खराबी को सुधारने के लिए मेंटेनेंस में लगे सभी कर्मियों को सुधार कार्य में लगा दिया गया। बताया गया कि परीक्षण सहायक विकास सिंह और दिनेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में मेंटेनेंस टीम में अनूप पटेल, क्षीरेस कुशवाहा, सुभाष कन्नौजिया, सुन्दर लाल रजक,अनुरुध सिंह, अमित नामदेव को कार्य में उतारा गया। खतरनाक हालातों के बीच दोनों 33 केवी उपकेंद्रों का इंसुलेटर बदला गया, इसके बाद 132 केवी उपकेंद्र सतना 1 में जाकर टूटा बस बार खींच कर सही किया गया और बिजली आपूर्ति निर्बाध की गई।